
idhar dekho mera dil - asha bhosle & mohammed rafi lyrics
इधर देख मेरा दिल तेरा दीवाना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है
ओए, होश में आ दीवाने, बुरा ज़माना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है
अरे, इधर देख मेरा दिल तेरा दीवाना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है
है नाज़ हुस्न पर तुझको
तू क्या मुझको पहचाने
दिल की क़ीमत क्या होती
कोई दिलवाला ही जाने
अपने पास ही रख जो तेरा ख़ज़ाना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है
हाए, इधर देख मेरा दिल तेरा दीवाना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है
जब झूम के लूँ अंगड़ाई
पागल हो जाएँ नज़ारे
कर दूँ जो एक इशारा
धरती पर उतरें तारे
जो चाहे कर गोरी, तेरा ज़माना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है
ओए, होश में आ दीवाने, बुरा ज़माना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है
इस दुनिया में हैं लाखों
मा’शूक़ तुम्हारे जैसे
पर कहीं*कहीं मिलते हैं
कोई आशिक़ हम जैसे
अरे, जा रे, तेरा ठिकाना पागलखाना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है
हाए, इधर देख मेरा दिल तेरा दीवाना है
ये तो तेरा आशिक़ बड़ा पुराना है
ओए, होश में आ दीवाने, बुरा ज़माना है
आँख खोल कर देख सामने थाना है
Random Song Lyrics :