
zameen se humen aasman par - asha bhosle & mohammed rafi lyrics
ज़मीं से हमें आसमाँ पर
बिठा के गिरा तो ना दोगे?
अगर हम ये पूछें कि दिल में
बसा के भुला तो ना दोगे?
ज़मीं से हमें आसमाँ पर
बिठा के गिरा तो ना दोगे?
अगर हम ये पूछें कि दिल में
बसा के भुला तो ना दोगे?
ऐ रात, इस वक़्त आँचल में तेरे
जितने भी हैं ये सितारे
ऐ रात, इस वक़्त आँचल में तेरे
जितने भी हैं ये सितारे
जो दे*दे तू मुझको तो फिर मैं लुटा दूँ
किसी की नज़र पे ये सारे
हाँ, कहो कि ये रंगीन सपने
सजा के मिटा तो ना दोगे?
अगर हम ये पूछें कि दिल में
बसा के भुला तो ना दोगे?
तुम्हारे सहारे निकल तो पड़े हैं
है मंज़िल कहाँ दिल ना जाने
तुम्हारे सहारे निकल तो पड़े हैं
है मंज़िल कहाँ दिल ना जाने
जो तुम साथ दोगे तो आएगी
एक दिन मंज़िल गले से लगाने
हाँ, इतना तो दिल को यक़ीं है
हमें तुम दग़ा तो ना दोगे
अगर हम ये पूछें कि दिल में
बसा के भुला तो ना दोगे?
ज़मीं से हमें आसमाँ पर
बिठा के गिरा तो ना दोगे?
अगर हम ये पूछें कि दिल में
बसा के भुला तो ना दोगे?
Random Song Lyrics :
- golden body - nialtheartist lyrics
- 烈走 (resso) - 崎山蒼志 (soushi sakiyama) lyrics
- welcome (skit) - rift, rico & kid rohan lyrics
- banners of blood - countess lyrics
- 從世界到我家 (from the world to my home) - 林奕匡 (phil lam) lyrics
- étapes - eraz lyrics
- some of what you want - silver synthetic lyrics
- gone - hendersin lyrics
- party all night - blanked lyrics
- perfect game - lil zeke lyrics