12:00 am one side love - ayushchouhan150 lyrics
तुझसे निभाऊँगा ये रिश्ता, तेरे बाद भी मैं
काट लूँगा ज़िंदगी, एक तरफ़ा प्यार ही मैं
तेरे सिवा न करूँ, किसी का विचार भी मैं
चाहे मेरी रुक जाए ये सांसें, इंतज़ार ही में…
काफ़ी दूर कर लिया है तूने, खुद को मुझसे पर
मेरे नाम का वो शख्स, तुझ में आज भी है अभी
तो ज़िंदगी है बिन तेरे, ये काटने को कैसे?
मान लूँ मैं हार, बस महीने चार ही में?
रखना ज़िंदगी में नहीं, तो रख ले दिल में कहीं
मैं लूँगा ज़्यादा न जगह, बस काफी कोना कोई…
हाथ थाम कर अगर, तू चल नहीं सकती और दूर
चल ले साथ मान कर, एक अच्छा दोस्त ही सही
लिख के हिस्से की भी यादें, अपनी याद करूँ हाँ मैं…
जानता हूँ तू नहीं चलाती अब वो id, पर
उस id से अकेले रोज़ बात करूँ
चाल चल गई ख़ुदा की, सब बिगाड़ दिया
सिखाया जीना पहले, फिर क्यों ज़िंदा मार दिया?
सात सालों से थे, कर रहे हम जो देखभाल
जिसके मारे रिश्ते का, वो पौधा ही उखाड़ दिया।
कौन कहता है मोहब्बत कमाल नहीं है?
खुद ही को कर लिया ख़त्म, खुद ही मलाल नहीं है
तू लौट आए या न आए, ये तो ख़ुदा ही जानता है
पर मैं हो जाऊँ किसी का, ये सवाल नहीं है।
तुझसे जुदा न हूँ, मेरा ऐसा कोई राज़ नहीं है
धड़क तो रहा है दिल अभी, पर अब आवाज़ नहीं है
किसी को न बताऊँ हाल, चाहे कितना भी बेहाल
तेरा ये पागल, साथ तेरे बिना किसी का ख़ास नहीं है।
आदतें वही हैं, ये आशिक़ नहीं बदलेगा
तूने अपना था बनाया, तेरा ही रहेगा
चाहे किसी भी जनम, न हो मेरा कभी तू
अगले जनम में हमसफ़र, दिल ये हर जनम कहेगा।
आँखों को तू दिखता नहीं है
महसूस मुझको होता ये है…
छुप के बैठा है मुझमें तू
कहाँ तू है?
यहाँ मेरे दिल के मक़ाम में रहेगा तू बसता
सदा तू है…
ये दूरियां बढ़ा ले तू जितनी
हमेशा रहेगा यहाँ तू मेरा जहां…
ओ मेरी जान
Random Song Lyrics :
- even so lord jesus come (symphony sessions) - steve bell lyrics
- estraçalho - clonyi ty lyrics
- some bunny’s feelings (remix) - cottontail lyrics
- dark matter - scnd (chl) lyrics
- ревную (remix) - zxz lyrics
- always high - j-infamous lyrics
- an infinitely descending spiral of ice - theo kendall lyrics
- i'm alright - sack lunch! lyrics
- timemachine - zeppet store lyrics
- etze li hashuka - אצא לי השוקה - amir benayoun - עמיר בניון lyrics