
tu hi tu - ayushmann khurrana lyrics
Loading...
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
काँच की तितलियाँ थी ये नज़दीकियाँ
रूठ के रह गई
धूप में पत्तियाँ, मोम की बत्तियाँ
बनके जलता रहा, जल के बुझ गया
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
ना ज़मीं का हुआ, ना फ़लक का रहा
एक साया सा तेरा
हारा*हारा हुआ, खारा*खारा हुआ
एक दरिया सा तेरा नैनों में रुका
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
Random Song Lyrics :
- similau - gene krupa and his orchestra lyrics
- mood 111 - branko lyrics
- iraq - summrs lyrics
- making gainz - mr brian freeman lyrics
- не забуду (iwnf) - maryen lyrics
- gin - nash lyrics
- desperate not dumb - alasskkaa lyrics
- jahrmarkt - k.i.z lyrics
- otu isi eme - michael somadina james lyrics
- falling awake - korder lyrics