
bas ke bahar - badshah lyrics
[verse]
मैं flight में हूं, मैं सोया नही
वो छोड़ गई, मैं रोया नहीं
परसो रात जिसके साथ था
मैं गाल उसका चूमा
कहती “गाल अब तक धोया नही”
लो फिर एक बार पेश*ए*ख़िदमत है मेरी जिंदगी, लो मजे
वो बच्चे को स्कूल भेजकर करती है कॉल मुझको, सुबह नौ बजे
मैं दास्तां अपनी लिखने बैठूंगा, तो कइयों का नाम आएगा
किसी की बन जाए जिंदगी शायद
तो किसी के गले से नीचे ना जाम जाएगा
record तोड़े, दिल कई तोड़ कर
सबसे ऊपर क्योंकि, पीछे सारे छूट गए
गैर बन बैठे family, जो बचपन से अपने थे
वो सारे रूठ गए
अब phone भी आने बंद हो गए है
कहते तुझको तंग करना नहीं चाहते
तेरी जिंदगी रंगीन है बड़ी
उसमे अपने फीके से रंग भरना नही चाहते
जो तू करता है वो करना नहीं चाहते
तुझसे प्यार करते है, तूझसे डरना नही चाहते
तू हर बात पे ही लड़ने को तैयार बैठा है
हम लड़ना नहीं चाहते!
जो सपने देखे थे, वो कबके पूरे कर लिए
business, गाड़ियां, कपड़े*जूते, घर लिए
वो मुझसे पूछती है “कितना प्यार करता है?”
मैने बोला जिसपे मरना था मर लिए
वो मुझसे पूछती, “तू रातों को क्यों जागता है?”
इस गली से उस गली में क्यों भागता है?
रात मेरे घर पे सुबह किसी और के
ये बता तू गुजर रहा किस दौर से
तू क्या खा रहा है, और तुझे क्या खारा है?
lamborghini सही है, पर ये रास्ता कहां जा रहा है?
चौबीस घंटे साथ, कभी गायब तू महीनो भर
कितना उड़ेगा, रह ले जमीनों पर
competition खत्म, रहम खा अब कमीनो पर
कितने दिल है तेरे आयेंगे कितनी हसीनो पर
उंगलियों में ये जो पहने हैं तूने
क्या सच में तुझे यकीन है उन नगीनों पर
तेरे astrologer क्या बताते हैं
ये बुरे सपने तुझे आज तक क्यों सताते है
किसका गम खाता है, ये बता ये चश्में काले
किस की यादों के आंसू छुपाते है
हम कौन क्यों है, और क्या है, ये बता और
तेरी जिंदगी में कहां पर आते है
मुझे चाहता नही कोई, लेकिन badshah को सारे चाहते है
ये बाते करने का फायदा न कोई
मेरी जिंदगी का कायदा ना कोई
मैनू चाहिदी ए तू, ते तू, ते तू
पर मैनू चाहिदा ना कोई
तू किससे बात कर रही है, मुझको पता नही
तेरे आगे बस, मेरा जिस्म है
प्यार*प्यार करता है, और जब प्यार मिले भागता है
[chorus]
आदमी की कैसी किस्म है
ये बाते खैर ना ही करो हम से
हम बेकार हो चुके है
हम तो अब खुद के बस में ही नही है
हम बस के बाहर हो चुके है
Random Song Lyrics :
- parkkis - mirella lyrics
- just a man [cut ver.] - jorge rivera-herrans lyrics
- alba masr kolaha - قالبة مصر كلها - gasser - جاسر lyrics
- quelaag - whoi5karma lyrics
- make like a tree (and leave) - professor caffeine & the insecurities lyrics
- time to go - holden royal lyrics
- abraham - shane t. hoffmann lyrics
- theblairwitchproject - bones lyrics
- we broke up in october - zxmra lyrics
- catch up - guero 10k lyrics