
inception - badshah lyrics
yeah
yeah
shoutout to sound nanomix
yeah
3:30 am yeah
देखे थे जो सपने आज उनके पास हूँ
आँखों में चमक है पहले थे आँसू
बाकी सब वही है ज़्यादा कुछ नही बदला
हाँ, पहले मैं आम था अब थोड़ा खास हूँ
राज़ वो एक ऐसा जिसे सब जान’ना चाहें
सुनी अपने बारे में कितने अफवाहें
बातें करने वालों का काम बातें करना
करते हैं कुछ, बाकी देते हैं सलाहें
pen मेरे हाथ में
ज़िन्दगी है काली
तभी लिखूँ काली रात में
top पे खड़ा अकेला कोई नही साथ में
जलने वाले जलते लेकिन रहते औकात में हैं
yeah मेरी लगन, मेरी मेहनत
और उपर वाले का करम
पैसे कमाए मैने सच्चाई बताके
जिसे दिक्कत, आके पकड़े वो मेरा
उन्हे बकवास करने दो जो बकवास करते हैं
खाली बर्तन ही ज़्यादा आवाज़ करते हैं
मैं note गिनता हूँ वो हाथ मलते हैं
खेलोगे जो आग से तो हाथ जलते हैं
कामयाबी और जलन साथ-साथ चलते हैं
तभी लोग यहाँ लेकर हथियार चलते हैं
पर मैं उन चुतियों में से नही
क्यूँकी जिनका दिमाग नही चलता
उनके हाथ चलते हैं
मेरे साथ चलते हैं मुझसे प्यार करते हैं
मेरे fan मेरी जान मेरी कौम मेरी शान
जाके पूछो किसी से भी गलियों में
है संभाली किसने हिंदुस्तानी hip-hop की कमान, badshah badshah
है बस एक ही नाम badshah badshah
का बस एक ही काम लिखना और लिखते ही जाना
चलूँ आगे-आगे मेरे पीछे है ज़माना
सबकी नज़रें हैं मुझपे
अब क्या करता ये
एक flop गाना आते ही मेरेगा ये
blah blah बक-बक सुनके मैं गया थक
मेरे पास उन्हे देने के लिए नही है fu# fu#
फकर है मुझे बस अपनी कला पे
मैं हूँ असली हैं बाकी सारे नकली
यहाँ पे मैने मसली हैं नस्लों की नस्लें
नकली रॅपरों के rap जिनके नहीं बस में यहाँ पे
बस तेरी फटने ही वाली है
सबको पता है तू जाली है
chemist से लेले बेटे नींद की गोलियाँ
कुछ ही दिनों में मेरी alb-m आने वाली है
alb-m आने वाली है
मेरी alb-m आने वाली है
chemist से लेले बेटे नींद की गोलियाँ
कुछ ही दिनों में मेरी alb-m आने वाली है
it’s your boy
no days off
original never ends
original never dies
तेरी फटने ही वाली है
peace out
Random Song Lyrics :
- nothin to me - hardo lyrics
- a real slap in the face - peter blegvad lyrics
- mom & dad [live on "piknik", june 18, 1970] - frank zappa lyrics
- switch it up - 279tyler lyrics
- know my rights (feat. lil baby) - 6lack feat. lil baby lyrics
- zu spät für tränen (2020) - daniela alfinito lyrics
- little star - nik kershaw lyrics
- uomo nero - gianni nebbiosi lyrics
- nowhere left. - noxthyn lyrics
- bombs dropping to hell - war ripper lyrics