
pyaar chahiye - bali (india) lyrics
[verse 1]
ज़िद्दी हूँ बस मुझे पता नहीं
मुझे पटानी है दिशा पटानी
पहनी हो सारी या सूट पठानी
वीजे हो बानी या मुख़र्जी रानी
ज़िंदगी है अधूरी
माँ की भी ज़िद है बहु लगे माधुरी
कोई तो हो जिसमे कोई ना खराबी
दोस्त भी बोले कैंट आ भाभी
[chorus]
मुझे एक नहीं 2*2 बार चाहिये
हाँ मुझे प्यार चाहिये
प्यार चाहिये प्यार चाहिये
मुझे एक नहीं 2*2 बार चाहिये
हाँ मुझे प्यार चाहिये
प्यार चाहिये प्यार चाहिये
[verse 2]
छोटू जा ठंडा ला भाभी से पूछ
क्या चलेगी खंडाला खंडाला
देख ऐसे मना ना कर
आमिर की काजोल फना ना कर
हॉर्मोन नी काबू में
शाद्दी में किस किस के
किस किस के नाचूं मैं
चाहिये किशमिश एक काजू में
कोई तो हो बाजु में
हेरा ना फेरी ना
शाम ना राजू मैं
मसकली मसकली
सोनम की तरह कर कथकली
करीना कपूर अमृता सिंह
देख खड़ा तेरा सैफ अली
[pre*chorus]
तीरे प्यार वाला
सीने के पार चाहिये
[chorus]
हाँ मुझे प्यार चाहिये
प्यार चाहिये प्यार चाहिये
मुझे एक नहीं 2*2 बार चाहिये
हाँ मुझे प्यार चाहिये
प्यार चाहिये प्यार चाहिये
[verse 3]
सारी का से फॉल उठा
दूर से देखूं चीखूँ
आऊ लोलिता
आंखें नशीली ठेका है तू
अंत जवानी रेखा है तू
दूल्हा बना दे करा दे धमाके
फुलझड़ी से जलादे पटाके
चम्बल से है दाल दे डाका
रुक हुकुम करेंगे आका
गोल गप्पे का पानी तू तीखा
बू मेरी खेले पीका पीका
जीजू जीजू मुझे करेंगी साली
नाम के पीछे लगायेंगी बली
[pre*chorus]
लेने है 7 फेरे
गल्ले में हार चाहिये
[chorus]
हाँ मुझे प्यार चाहिये
प्यार चाहिये प्यार चाहिये
मुझे एक नहीं 2*2 बार चाहिये
हाँ मुझे प्यार चाहिये
प्यार चाहिये प्यार चाहिये
Random Song Lyrics :
- nigga what - fat trel lyrics
- our father - bev foster lyrics
- lambo - joey taylor, jimi taylor lyrics
- jakbym zjadł mentosy i popił je colą - kacperczyk lyrics
- waterfront - panorama panama town lyrics
- motorola - a-nissa (alb) lyrics
- crash - caspark lyrics
- k-libré - l’allemand lyrics
- pastor john - the krustettes lyrics
- io resto qui - fiori di cadillac lyrics