
ghar - bharat chauhan lyrics
Loading...
कभी मेरे घर की दहलीज़ पे
जो तुम कदम रखोगे
तो सीलन लगी कच्ची दीवारों पे
खुद को देख के चौकना नहीं
हाँ, चौकना नहीं
तुम्हारे जाने के बाद कोई इन्हें रंगने आया नहीं
तुम्हारे जाने के बाद कोई इन्हें रंगने आया नहीं
कोने में टूटा सा फूलदान, बिस्तर पे बिखरी किताबें
चादर की वो तीखी सी सिलवटें, यादों की चुभती दरारें
सोचा था कोई सवार देगा, ग़म में मुझे बहार देगा
तुम्हारे जाने के बाद कोई भी दस्तक हुई ही नहीं
तुम्हारे जाने के बाद कोई भी दस्तक यहाँ हुई ही नहीं
सुना है वो गालों पे भंवर लिए
चलती है नंगे पाँव आँखों में सहर लिए
सूरज बुझे तो यहाँ भी आना
फ़ासलों में तुम खो ना जाना
कभी तो भुले से तुम मेरे इस घर को महकाना
Random Song Lyrics :
- i believe we can - chaka khan & clay aiken lyrics
- the fleet - snow ghosts lyrics
- góry - kazetdv lyrics
- sugar - daniel robinson lyrics
- wagwan - gd lyrics
- n.a.s.a #1 - perfetto - uzi junkana lyrics
- ego - sayonara lyrics
- sale - lim lyrics
- collect my pay - navé monjo lyrics
- maître de ma vie - bieeb's bnd lyrics