
guroor - bharat chauhan lyrics
Loading...
[verse 1]
फिर दिल जला
फिर वही सवाल
किसी को तो हो
मेरा भी ख़याल
वो जा रही
मेरी ज़िंदगी
धुआँ हो रही
मेरी ज़िंदगी
मैं मर रहा
[verse 2]
आँखों में जलता है जो
सीने में जलता नहीं
सीने में जलता है जो
आँखों से बहता नहीं
[chorus]
ये बात भी
वही बात है
ये रात भी
वही रात है
जो कुछ अजीब है
[verse 3]
देख ना, ओ हुज़ूर
ऐसा भी क्या ग़ुरूर
टूटी सी ख़्वाहिशें
बिखरा मेरा वजूद
[chorus]
ये सब तो है
तेरा ही कसूर
देख लेना हमें
देख लेना ज़रूर
एक ना एक दिन
टूटेगा तेरा ग़ुरूर
देख लेना हमें
देख लेना ज़रूर
Random Song Lyrics :
- three story home - earl st. clair lyrics
- im winning - 2 chainz lyrics
- legendär/populär - asd lyrics
- canada - k27 lyrics
- vidi me sad - brut lyrics
- symmetrical - allen stone lyrics
- eso espero - rudak lyrics
- a whole new world - soundtrack - lea salonga lyrics
- flicker - lxandra lyrics
- traffickin - fed-x lyrics