
akela - bharg lyrics
Loading...
[intro]
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
[verse 1]
घुम हूँ मैं बेतहाशा अपने आप में ही क्यों
दुःख है जो बाटता, मेरे साथ नहीं क्यों
अकेला यूँ पड़ गया मैं
अकेला सा पड़ गया मैं
अकेला यूँ पड़ गया मैं
तेरे बिना जल गया मैं
[bridge]
हो, हो, हो
हो, हो, हो
हो, हो, हो
हो, हो, हो
[verse 2]
उसके बिन नींद नहीं आती है रात में
तारे गिन रहा हूँ जैसे करते थे साथ में
घर है अब सूना बहुत ये
धीमा वक्त यहाँ पे
यादों में खोता रहा मैं
क्यों हूँ रोता बहुत मैं
[bridge]
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
हाँ, हाँ, हाँ
हाँ, हाँ
[outro]
न जाने मुझे शामें क्यों लगती नहीं सुहानी
अंजाने हुए हम दोनों, पर मैं सिर्फ था तुम्हारा ही
बीते हुए पल को क्यों ढूँढता हूँ हर कहीं
तारा, तारा
वो, हो, हो
हो, हो, हो
Random Song Lyrics :
- пустые надежды (empty hopes) - slowmy & dzhudo lyrics
- in our own backyard - tushar lyrics
- искусство (art) - waitmydeath lyrics
- beast in love - god’s paparazzi lyrics
- dear diary - sisi superstar lyrics
- ублюдок (bastard) - dark priest lyrics
- carson - dxqwer lyrics
- 可愛くない私 (i am not cute) - cyber milk lyrics
- facades - untiljapan lyrics
- potts - smhaych lyrics