lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

tere vaaste (lofi) - bikram malati lyrics

Loading...

[chorus]
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

[verse 1]
चाँद तारों से कहो — अभी ठहरें ज़रा
चाँद तारों से कहो — कि अभी ठहरें ज़रा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ — उसके बाद लाउँगा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ — उसके बाद लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

[bridge / vocal fills]
नी सा सा दे रे सा सा दे रे सा सा
नी सा सा दे रे सा सा दे रे सा सा

[verse 2]
हो देखा जाए तो वैसे (हा)
अपने तो सारे पैसे (हा)
रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं
चेहरा है तेरा चंदा, नैना तेरे सितारे (हा)
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है
इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले
पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा (बाँध लाउँ)

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...