
tere vaaste (lofi) - bikram malati lyrics
[chorus]
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
[verse 1]
चाँद तारों से कहो — अभी ठहरें ज़रा
चाँद तारों से कहो — कि अभी ठहरें ज़रा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ — उसके बाद लाउँगा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ — उसके बाद लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
[bridge / vocal fills]
नी सा सा दे रे सा सा दे रे सा सा
नी सा सा दे रे सा सा दे रे सा सा
[verse 2]
हो देखा जाए तो वैसे (हा)
अपने तो सारे पैसे (हा)
रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं
चेहरा है तेरा चंदा, नैना तेरे सितारे (हा)
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है
इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले
पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा (बाँध लाउँ)
Random Song Lyrics :
- chaos - baxter robertson lyrics
- βουλοσε το ii - no hard feelings (nhf) lyrics
- mình đi cùng nhau - k-icm lyrics
- man fruit - stufy lyrics
- allein pt. ii - errdeka lyrics
- good company - she's only sixteen lyrics
- smoothie - 2mak lyrics
- cinq heures et quart - calogero lyrics
- i need you - 김성규 (kim sung kyu) lyrics
- tell it all - kruddtheguru lyrics