
jaan - bilaal malik lyrics
जब से मैंने तुझको देखा
मेरे दिल में तू तू ठेहरा
जाने में क्यू अंजाने में क्यू
तुझसे जो मैं मिल गया
इक खाली सी थी मेरे दिल में कमी
तेरे आने से जो पूरी हुई
ना जाने मेरे दिल को लगा
कोई अपना सा था मिल गया
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
सुनले जरा मेरे दिल की सदा
ये पुकारे तुझको तू आना सका
ना कर मुझपे तू ऐसा ज़ुल्म
जो मैं इसे सेह ना सका
ये बैचैनी है मेरे दिल में भारी
आकार इसको तू मिटा दे जरा
मैं बेबस हूं तेरे इश्क में पूरा
हा पागल हूं मैं
तेरे लिए
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तेरी बाहों में जो
मेरी बीती रातें
तेरे बिना अब वो कैसे कहें
अब रातों में जो
है ना अब वो बातें
तेरे बिना अब वो सुनी लागे
मेरी आंखें बस सिर्फ तुझको ताकीं
ये दिल भी अब सिर्फ तुझको चाहिए
तरसती है जो मेरी बाहें
तरसती है सिर्फ तेरे लिए
अब तू ही मेरी हर ख़ुशी बन गई
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन में कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो न जाउ कहीं
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तुझसे ही है जुडी सारी खुशियाँ मेरी
तू जान है मेरी, जाने जान है मेरी
तेरे बिन मैं कभी खो ना जाऊं कहीं
Random Song Lyrics :
- nu - alduts sherdley lyrics
- beyond me (disney xd) - lil rkds lyrics
- soñando - argon diaz lyrics
- getting to me - caroline jones lyrics
- hello sheila - francis dunnery lyrics
- no me gusta/blanco chica 2 - pj2k lyrics
- falling sometimes down - marc with a c lyrics
- merry christmas (here i come) - erin harpe & the delta swingers lyrics
- perdu - plk lyrics
- mirando a la pared - lia (singer) lyrics