
farebi - chaar diwaari & raftaar lyrics
[chaar diwaari & raftaar “farebi” के बोल]
[intro: chaar diwaari]
okay, ready?
boots and cats and boots and cats and boots and cats and boots and cats and boots and cats and boots and cats and
[verse 1: chaar diwaari]
downtown में लगी आग, सभी भागे (भागे, भागे, भागे)
building से निकले धुआं
अबे सब जल गया, तो सभी भागे (भागे, भागे, भागे)
public में मचे हाहाकार, मुजरिम फरार, गया वो कहां पे, नजाने?
है पीछे*पीछे police मेरे, जल्दी*जल्दी भागता मै आगे, बस्ता बचाके
uh, जिसमें चोरी का माल, किसी का दिल रखा
[pre*chorus: chaar diwaari]
खींचता है मुझे तुझ तक ना जाने कौन फरिश्ता
आ गया मै, तेरे घर पर, तर पर, दर था भटकता
मिल गई है तेरी भूरी*भूरी दोनों आंखे आगे आँखों से मेरी
हो गया वो, मुझे जिसका डर था
[chorus: chaar diwaari]
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या मेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या मेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
[interlude: chaar diwaari]
टन, टन, टन, टा*टा, टन, टन, टा*टा, टन, टन, टन, टन, टा*टा*टा*टा
टन, टन, टन, टा*टा, टन, टन, टा*टा, टन, टन, टन, टन, टा*टा*टा*टा
लैला, जाना, भाग मैं कबसे घर से कबसे सबसे
मैं कहूं “टन, टन, टन, टा*टा, टन, टन, टा*टा, टन, टन, टा*टा*टा*टा”
no, downtown में लगी आग
[verse 2: raftaar]
deewari मेरा दिल ले गया
अपना खंजर मारा सीना मेरा छील के गया (meow)
मेरी कील वाली heel ले गया
मुझे लगा लगी आग साला feel ले गया (ah)
मेरी gully में आता*जाता रहता था
तू टपरी में घुसा, छुपा छतरी में रहता
फेंके खत करे भक, मुझे katrina कहता था
मैं f*ck भी ना देती थी, तू ज़ख्मी सा बैठा था ना दल्ले
[bridge: raftaar, chaar diwaari]
खींचता है नजरों से फाड़े हुस्न का पर्दा
आग के नीचे करके तू दर पर सर था पटकता
दिल्लगी है, दिल की लगी है, फटती है मेरी
हो गया वो, मुझे जिसका डर था
[chorus: chaar diwaari]
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये (क्या मेरी सारी बाते) है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या मेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
[verse 3: chaar diwaari]
लैला तू ना माने, लैला ना पहचाने
लैला को बाते सब, क्यों लगे बहाने
लैला मैं फरेबी, मैं ठग, मैं अपराधी
मैने तो जिंदगी ये भागो*भागो बिता दी
लैला मैं ना तेरा, तू है ना मेरी
मुझे भुला देना, मैं कही का नहीं
लैला तू अभी है, फिर तेरी सहेली
मैं ठगता जग को, मेरा कोई अपना ही नहीं
मैं चाहता नहीं हूं तुझे
मेरी तो मुझसे भी ना बने
मैं खा गया तेरी खुशियां
तुझे लगे–
[chorus: chaar diwaari, raftaar]
लैला को लगता हूं मैं (मैं, मैं, मैं ***)
भड़वा साला रंडीबाज
मैं फरेबी, हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या तेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
लैला को लगता हूं मैं फरेबी
हां, फरेबी
क्या कहेगी?
ये क्या मेरी सारी बाते है फरेबी
मैं फरेबी, जान लेगी ये
Random Song Lyrics :
- tonight - randy meisner lyrics
- show me - kasic lyrics
- black of my eyes - bodysnatcher lyrics
- ohmy - kevtendencies lyrics
- shake a tailfeather - taj mahal lyrics
- shoot 'em up - original cast of bloodsong of love lyrics
- i don't mind (the vibe mix) - immature lyrics
- i apologize - bobby vinton lyrics
- zwischen tod und leben - ahnenstahl lyrics
- paranoid - ashs (ca) lyrics