
thehra - chaar diwaari lyrics
[chaar diwaari “thehra” के बोल]
[intro]
तू सुन भी रहा है, मैं क्या बोल रही हूँ?
oh, aah, aah, ahem
[chorus]
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा*सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा*सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
[post*chorus]
oh, oh, oh
aah
aah, ayy (pudik), ayy (pudik), ayy (pudik)
[verse]
बचता सागर से था, कश्ती में डूबा मैं
डरता ये दुनिया से हूँ मैं ज़रा*सा
निकला मैं घर से था लेके पता तेरा
रस्ते में भूला मैं, रस्ता कहाँ का?
पकड़ा जो तूने तो दिल को सुकून मिला
साँसों से ले रहा तेरा नाम (thank you, यार)
अँधेरी राहों से, कुत्ती निगाहों से छुटकारा मिला आखिरकार
साँसों की सरगम से गाता हूँ नगमें
ढूँढा मैं दुनिया, मेरी जगह नहीं जग में
भटके मुसाफ़िर को घर पे बुला लिया, बाँहों में भरा इस तरह
[bridge]
गिरता, पड़ता, ठहरा, ठहरा
गिरता, पड़ता, ठहरा, ठहरा
[chorus]
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा*सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
तुम जो भर लो मुझे बाँहों में इस तरह
ठहरा*सा लगे वो बिखरता था जो जहाँ
Random Song Lyrics :
- аутсайд (outside) - werby lyrics
- the life i live - dj halla lyrics
- деловой (business) - miii duza lyrics
- igotitmyself - gr0p lyrics
- evelyn - thevolt lyrics
- fool - lilla sol lyrics
- 少年の翼 (shounen no tsubasa) - penicillin lyrics
- know you deeper - ynkeumalice lyrics
- думать о хорошем(think positive) - f9x3rol lyrics
- bipolar - xzudemx lyrics