lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

naino ki to baat naina jane hai - chandra surya & altaaf lyrics

Loading...

नैनों की तो बात नैना जाने हैं
सपनो के राज़ तो रैना जाने हैं
नैनों की तो बात नैना जाने हैं

सपनों के राज़ तो रैना जाने हैं

दिल की बातें धड़कन जाने हैं
जिसपे गुज़री वो कल जाने हैं
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने हैं

तू मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम

नज़रें ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां
नज़रें ये आपकी
करने लगी होशियारियाँ
कहीं कर दे ना ये
मेरे लिए दुश्वारियां

हुस्न की बात तो हुस्न ही जाने हैं
रूप के नाज तो रूप ही जाने हैं
सही ग़लत तो दर्पण जाने हैं
जिसपे गुज़री वो तन जाने हैं
हम दीवाने हो गए हैं आपके
हम तो बस इतना जाने हैं

तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तू मेरा है सनम, तू ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम

कतरा*कतरा मुझमें तू दरिया सा बनने लगा
सासों के चलने का तू जरिया सा बनने लगा
कतरा*कतरा मुझमें तू दरिया सा बनने लगा
सासों के चलने का तू जरिया सा बनने लगा
बिरहं की आग तो तड़पन जाने हैं
नैना क्यों बरसे सावन जाने हैं
क्यों जोगी हो जोगन जाने हैं
जिसपे गुजरी वो तन जाने हैं
हम दीवाने हो गए है आपके
हम तो बस इतना जाने हैं

तु मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम
तु मेरा है सनम, तु ही मेरा हमदम
तेरे संग जीना अब सातों जनम

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...