
tu nahin to zindagi men aur kya - chitra singh lyrics
Loading...
तू नहीं तो जिन्दगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
तू नहीं तो जिन्दगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
दूर तक तनहईयों का,दूर तक तनहईयों का
सिलसिला रह जाएगा
तू नहीं तो
दर्द की सारी तहें और सारे गुज़रे हादसे
दर्द की सारी तहें और सारे गुज़रे हादसे
सब धुआँ हो जायेंगे, एक वाकिया रह जाएगा
तू नहीं तो जिन्दगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
यूँ भी होगा वो मुझे, दिल से भूला देगा मगर
यूँ भी होगा वो मुझे, दिल से भूला देगा मगर
ये भी होगा खुद उसी में एक खला रह जाएगा
तू नहीं तो जिन्दगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
दायरे इन्कार के इकरार की सरगोशिया
दायरे इन्कार के इकरार की सरगोशिया
ये अगर टूटे कभी तो फासला रह जाएगा
तू नहीं तो जिन्दगी में और क्या रह जाएगा
तू नहीं तो
Random Song Lyrics :
- vengo de la casa de ella - roman el original lyrics
- rien à déclarer - james deano lyrics
- catch up - brittani nichols lyrics
- no ideas - paul draper lyrics
- mau (beli) tidur - slank lyrics
- if you were my love - stevie nicks lyrics
- timmy turner (remix) - raye lyrics
- 偷偷 - 蛋堡 feat. 閻韋伶 lyrics
- baldadig - hardwell & quintino lyrics
- thank god for december - megan & liz lyrics