lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

baarish lete aana - darshan raval lyrics

Loading...

आती हो, तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख्वाहिश होंठों पर ही

जब भी ये दिल मेरा जो भरता है

कुछ ख्वाब है लिखे खतों में, तुमको सौंप दूँ
इस दर्द की ज़मीन पे मैं खुदको रोंप दूँ

वक़्त की थी हमसे कुछ नाराज़गी
कह ना सके हम वो बातें आज भी
जिनको लिए हम-तुम हो गए जुदा

फिर भी वो लम्हें तुम लेते आना
आधे-अधूरे से जो छूटे थे
तारे भी वो सारे लेते आना
जो हमने देखा था की टूटे थे

कुछ चल रहा है साथ-साथ और है कुछ थमा
ग़म बह रहा है आस-पास और है कुछ जमा

आती हो, तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख्वाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...