lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

duur hai wo - deepak rathore project lyrics

Loading...

हमको रोज़ बाँहों में भरना
पास बुला के दूर करना
सीख रहे वो भी प्यार करना
सीख रहे वो भी प्यार करना

शायरों की महफ़िलों के दर ना
आशिक़ हो तो फिर कैसा डरना?
सीख रहे वो भी प्यार करना
सीख रहे वो भी प्यार करना

चाँद के पास था वो सपना
अब तो घर भी दूर लगता है अपना

होश में है, पर कोई असर ना
समझे तुझको, तू भी अब ठहरना
समझे तुझको, तू भी अब ठहरना
हमको भी सिखा दो प्यार करना
हमको भी सिखा दो प्यार करना
हमको भी सिखा दो प्यार करना

माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी
माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी

माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी
आई थी, आई थी

माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी
माना दूर है वो कहीं घबराई सी
उसकी कमी भी इश्क़ करने आई थी

आई थी, आई थी, आई थी
आई थी, आई थी, आई थी

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...