lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

sunlega - dikshant lyrics

Loading...

[dikshant “sunlega” के बोल]

[verse 1]
कैसे कहूँ ये बातें मेरी
सुन ले कभी तो आवाज़ें मेरी
बैठा हूँ मैं तो शाम*ओ*सहर
लफ़्ज़ भी लाए हैं मैंने सभी

[refrain]
कर दे तू मुक़ाबला
मुझसे जो ना हुआ
मैं कर दूँगा सारा तेरा
साया अगर भी मिल जाए तेरा
लोग मुझसे ये पूछे क्यों ना हुआ
रोकी साँसें सभी, बस बचा धुआँ
जाने ना ये हक़ीक़त यहाँ
ना जाना है कसूर तेरा

[chorus]
तो आना ढूँढने फिर
मैं आऊँगा आखिर
तेरी आँखें मुझे बस पुकार तो ले
मेरा क्या, मैं तो मजनू भी तेरा नहीं
अपनी कोई वैसी दुनिया नहीं
जो ख़तम हो कहानी तो आ तू मिले
[verse 3]
कहते मुझे बस भुलाऊँ सभी मैं
भुलाकर नया कोई आता सही है
पर रहती वो बात नहीं
कैसे टूटा घर फिर बनाए कोई?

[chorus]
तो रहने दो इस बात को
हैं लफ़्ज़ मेरे साथ तो
वो सुन लेगा, वो सुन लेगा
आवाज़ें मेरी
वो सुन लेगा, वो सुन लेगा
बातें भी मेरी

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...