
junoon - divine lyrics
आह, उम्र चार
जेब में झोल के रूपए पड़े पांच हैं
तेरे लिए वह toffee मेरी mission उसे बनाना आठ है
उम्र सात
मेरी माँ मेरे साथ नहीं है
न किया इंतज़ार
ऐसा एक रात नहीं है
अकेले खाना खाना
उसमे कुछ स्वाद नहीं है
नानी-माँ भी बोली
हाँ, बेटा बात सही है
पर बेटा तू तो शेर है
समस्या तो अपना खेल है
वैसे भी जंगल है
बंजा तू शिकारी
यह जान तेरी ले लूंगा
बनूँगा न भिकारी
उम्र मेरी दस
बस कर रहा मैं चमारी
computer से पहले सीखा
हमने देना गाली
कान में बाली
अलग चाली
setting setting खेलो
आयी समस्या, बस क्या
उसको साथ में झेलो
बड़ा झोल तो उसको बाँट के लेलो
उम्र तेरह
कान से बहरा होने तक
उसको साथ में देदो
तुझमे ये खून नहीं
तुझमे जूनून नहीं
तुझमे में ये नूर नहीं
तेरा कसूर नहीं
तुझमे ये खून नहीं
तुझमे जूनून नहीं
तुझमे में ये नूर नहीं
तेरा कसूर नहीं
सत्रह पे खतरा नहीं
सत्रह पे सपना था
मेरे हाथ में था mic
तेरे हाथ में जब चखना था
एक एक line लिखने के लिए रखड़ा था
फिर लिखने लगा जो भी सर में मेरे चखरा था
इक्कीस पे मेरे आधे दोस्त थे तीस के
झूठ बोलता नहीं
लगा मैं दम खींचने
बाइक उदा के
ढूंढे बाँदा पैसा कहाँ से
गाने बनाके
ज़रिया ढूंढे डाले कहाँ से
हुआ चौबीस पे sign
हस्ताक्षर नहीं आया
चौबीस पे shine
मेरे गली के बहार जैसे rowdies का line
public ने बनाया मुझे
मेरी माँ को वापस लाना मेरा ख्वाब था
दिन रात दोनों rap में लगाया मैंने
nuclear धमाका होता कैसे ये बता मैंने
भरदोल में गाँधी कमाया मैंने
भाई लोग को कभी भुलाया नहीं
मेरे बाप ने मुझे छोड़ा पर
वह मेरे लिए पराया नहीं
underground king
पर आपने आप को कभी दबाया नहीं
माँ को वापस लाया मैंने
मेरे खून में ही म्हणत है
शुरू से ही बताया मैंने
तुझमे ये खून नहीं
तुझमे जूनून नहीं
तुझमे में ये नूर नहीं
तेरा कसूर नहीं
तुझमे ये खून नहीं
तुझमे जूनून नहीं
तुझमे में नूर नहीं
तेरा कसूर नाहील
Random Song Lyrics :
- ain't ya friend - money man lyrics
- один шаг (one step)* - heronwater lyrics
- träum von dir - timmyt (deu) lyrics
- fucked up (feat. luv resval) - lithium, waxx, c.cole, luv resval lyrics
- lo que pide - myke towers lyrics
- women of the world - axis point lyrics
- the moon - beyond veils lyrics
- water lilly - métricas frías lyrics
- sag deinem ex - jona (deu) lyrics
- into the wild - fjun lyrics