
jaani (romanized) - dizlaw lyrics
Loading...
[hook]
जानी जो जाओगी
कब आओगी यहाँ
कितना सताओगी
बता भी दो ज़रा
शामें सजाओगी
या ठहरोगी वहाँ
मिलने ना आई तो
मैं आउं उधर सुबह
[verse 1]
वक़्त है गुज़र रहा
नज़र में तुम ना आए
आँखे ढूंढे तेरे निशान
पूछूँ पता तेरे घर का मैं ओ*जानी
सीधे मुँह बोले कौन यहाँ
आयी जानेमन ठहरो तुम ज़रा
आओ चुपके से कोई देख ले ना यहाँ
हूँ मैं यहीं पर ज़रा ढूँढो यहाँ वहाँ
जल्दी निकलना है सुबह
[hook]
जानी जो आई हो
तो ठहरो ना यहाँ
जाने की ज़िद्द को तुम
भागा भी दो ज़रा
शामें सजाती हो
तुम तारों के बिना
अब जो तुम आई हो
तो देखे संग सुबह
Random Song Lyrics :
- maelström - doliros lyrics
- no more tears - the jibster lyrics
- avant le jazz - michel legrand lyrics
- cereal - fyfe lyrics
- fuck skinny jeans - sanclemen7e lyrics
- ради семьи (for the family's sake) - панцушот (panzushot) lyrics
- p.a.w. - obn jay lyrics
- mais um dia - sevn matt lyrics
- bla bla bla - fre lyrics
- ежеdrill (ejedrill) - ежемесячные (ezhemesyachnie) lyrics