
khoya sitara (romanized) - dizlaw lyrics
Loading...
[verse 1]
क्या हो तुम, वो जो आती हो मेरे ख़यालों में
क्या हो तुम, वही बताओ ना
क्यों ढूंढूं मैं तुम्हें हर घड़ी
ये जान के भी, हो तुम जो हो लापता
[hook]
क्या हो तुम —
खोया सितारा
जिसे ढूंढता हूँ मैं इन बादलों में
और न मैं सोया
बस हूँ खोया
तेरे मिल जाने के इन ख़्वाबों में
[verse 2]
तुमको देखूं ना तो लगता है मैं खाली किताब हूँ
इन कोरे कागज़ों को सजाओ ना
लफ़्ज़ कम पड़े हैं तारीफ़ों की बातें तुम में इतनी यूँ
जो डर लगे मुझे तुम जाओगी अब मुझसे इतनी दूर
अब जो मैं सोचूं
खुद से पूछूं
तो लगे तुम्हारे आते ही हसीं आसमां
मैं खुल के बोलूं, ना सोचूं इक पल
मिला मुझे जो खोया था आवारा
[hook]
हाँ, हो तुम खोया सितारा
जिसे ढूंढता था मैं इन बादलों में
और न मैं सोया, बस था खोया
तेरे मिल जाने के इन ख़्वाबों में
Random Song Lyrics :
- surto de amor - os barões da pisadinha lyrics
- worst way - rhyan besco lyrics
- variasi pil - rand slam & densky9 lyrics
- холодок - мевл lyrics
- everybody dance - the other room lyrics
- intro - kid trunks lyrics
- ghetto alcatraz - fousy lyrics
- in the dark - onezeno lyrics
- bukovo - asto pasam lyrics
- cntrl - rooky lyrics