
khoya raha - doshii lyrics
मैं खोया रहा, वोऊ*ओ*ओ
मैं खोया रहा, खोया रहा
मैं खोया रहा
तेरे वो झूठे उन वादों में
तेरे वो झूठे इरादों में
खोया रहा
तेरी उन गलियों में राहों में
तेरी वो झूठी निगाहों में
खोया रहा
तेरे वो झूठे उन वादों में
तेरे वो झूठे इरादों में
खोया रहा
तेरी उन गलियों में राहों में
तेरी वो झूठी निगाहों में
खोया रहा
कल क्यों मैं सोया ही ना
याद आई तेरी पर रोया भी ना
किया था प्यार ये तो होना ही था
ये होना ही था
वो कहती थी तू ही तो प्यार है
बना ये प्यार क्यों उसका व्यापार है
कैसा ये प्यार जो होता सौ बार है
उसका आभार है, प्यार में मिली जो हमें ये हार है
खोया रहा
तेरे वो झूठे उन वादों में
तेरे वो झूठे इरादों में
खोया रहा
तेरी उन गलियों में राहों में
तेरी वो झूठी निगाहों में
खोया रहा
तेरे वो झूठे उन वादों में
तेरे वो झूठे इरादों में
खोया रहा
तेरी उन गलियों में राहों में
तेरी वो झूठी निगाहों में
वोऊ*ओ*ओ
मैं खोया रहा, क्यों खोया रहा
मैं खोया रहा, मैं खोया रहा
क्यों खोया रहा, क्यों खोया रहा
ए*ए*ए
जब खोया था तेरे ही ख्वाबों में
गुजरी हर रात उसकी गैरों की बाहों में
जख्म जो दिए वो कैसे भर पाओगे
होते नहीं मरहम ऐसी बेवफाई के घाव के, आँह
अब क्या क्या बताओगे, आँह
और क्या क्या छुपाओगे, आँह
धोखे जो दिए हैं प्यार से
कभी न कभी तो तुम भी तो खाओगे
खोया था खोया था
कैसे मैं सोया था
क्या क्या बताऊं कि कितना मैं रोया था
लिखता था जब भी तो होती थी बारिशें
साथ में मेरे ये खुदा भी रोया था हाँ
खैर अब ये बातें पुरानी हैं
और तेरी अब याद भी आनी है
अकेला मैं पागल नहीं बना
जब पूछोगे हर मर्द यही कहानी है
खोया था खोया था
कैसे मैं सोया था
क्या क्या बताऊं कि कितना मैं रोया था
लिखता था जब भी तो होती थी बारिशें
साथ में मेरे ये खुदा भी रोया था, हाँ
खैर अब ये बातें पुरानी हैं
और तेरी अब याद भी आनी है
अकेला मैं पागल नहीं बना
जब पूछोगे हर मर्द यही कहानी है
खोया रहा
तेरे वो झूठे उन वादों में
तेरे वो झूठे इरादों में
खोया रहा
तेरी उन गलियों में राहों में
तेरी वो झूठी निगाहों में
खोया रहा
तेरे वो झूठे उन वादों में
तेरे वो झूठे इरादों में
खोया रहा
तेरी उन गलियों में राहों में
तेरी वो झूठी निगाहों में
यूं जो तकता है आसमान को तू, कोई रहता है आसमान में क्या
है नसीम*ए*बहार, दर*दालूद, खाक उड़ती है उस मकान में क्या
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता
ये मुझे चैन क्यों नहीं पड़ता
एक ही शख्स था जहां मैं क्या
खोया रहा, खोया रहा yeah*yeah
खोया रहा, मैं खोया रहा
मैं खोया रहा, क्यों खोया रहा
मैं खोया रहा, वोऊ*ओ
Random Song Lyrics :
- nate57 - nate57 lyrics
- meth lab zoso sticker - 7horse lyrics
- departure - r.e.m. lyrics
- vril - thomas rückoldt & anne clark lyrics
- gib nit uf - baschi lyrics
- mothership - johnossi lyrics
- perfect world - tom jones lyrics
- coming back to life - p-floyd lyrics
- crow jane - nick cave and the bad seeds lyrics
- i wanna kiss you - classy silhouette lyrics