
bhala kyun - dotm lyrics
[dotm “bhala kyun” के बोल]
[intro]
रहने दे भाई हमेशा cancel होते हैं तेरे plans
भाई बहुत चीज़ें होती हैं life में
तुम्हरी तरह भाई फ्लैट पे नहीं रहता हूँ मैं
घर पे रहता हूँ बहुत चीज़ें देख ke चलनी पड़ती हैं
और नहीं हैं भाई मेरे पास पैसे अभी
नहीं है resources मेरे पास अभी घूमने के लिए
[verse 1]
yeah
एक बार फिर बोला दोस्तों को झूट
पैसे छोड़ मेरा घूमने का मन ही नही है
हस्ता हूँ पहले से ज़्यादा life is a pj
lmao! बिलकुल भी fun ही नहीं है
सर पे है काले से बादल का साया
छुट्टी का दिन भार देखा sun ही नहीं है
क्यों ढून्ढता फिरू मैं धुप को?
दूर*दूर तक नामो निशाँ नही (बता)
phone क्यों busy है तेरा?
घर बैठे जबकि तू करता कोई काम नहीं
गर्मी है काफी दिमाग में
दिखेगा नहीं तुझे चेहरे पे साफ़
आँखों में नींद मेरे सीने में दर
बस आखरी सांस तक एक ही सवाल
क्यूँ?
[chorus]
गिर चूका हूँ खुद की ही नज़रो में अब मैं भला क्यूँ?
भला क्यूँ?
अपना बोलते हैं शुरू में अंत में ही दगा क्यूँ?
ज़रा पूछ खुश है तू ज़िल्लत*ऐ*दुनिया में
या फिर तू जी रहा है झूट? (बता)
पेश करता रहा सारे सबूत मैं बेगुन्हा हूँ
भला क्यों?
पैसे के बदले ही प्यार मिले आज हर जगह क्यूँ?
[verse 2]
गाना नहीं गा
गाना नहीं गा
गाना नहीं गा पारा मैं
आए दिन लोग
करे मेरी lyrical ability पे शक
but the point is, f*ck बहुत देता था कल
वक्त इन्हे देरा था आज अब देने को दोनों ही नहीं
miracle नहीं मेरा कल ये
मेहनत करी रुके बिना मैंने तभी
मिला मुझे कर्मो का फल
दौलत*ऐ*दोस्त बने कम
मोक्ष मिले शब्दों को beat करू अरबो दफ़न
(चौबीस सात)
बारा से बारा बनरा मैं गाने
महखाने के भीतर बिताने का मन नहीं था
music के नशे में धुत्त (aehh)
successfully अभी, venue fully booked
आके devil on the mic बोले, n0body push
[verse 3]
सपना
आखिर कब तक?
तेईस में बोलके अपना
she f*cked up
मैं खाता रहा ताने दोपहर में रात में
वर्ना मुझे अब तक
सही करने का सूजा नहीं तरीका
बना real life h*ll मैं devil on the mic
पर ये सब तुम मत करना
एकाकी से पहले खोला था gift सुकून में
क्या मिला देव भाई? बन्दे पूछे
sorry to say but
मर गया देव मिला नया किरदार मुझे
हाँ! लिखता गया जब भी mentally sick था
पर अधिकतर लोगो को नहीं दिखता
मेरा mood shift आज
bipolar है dotm पर देव ठीक था?
suicidal thoughts करें माथाफोड़ी
हाथ लगा नशा मेरे बैठा तोड़ी कली
मैंने bong hit चार मारे
metaphorically बजा रात सारी
time देखा पौने*चार हुई morning start
कभी walk पे नहीं गया coz i am falling hard
तेरा चाल चलन सही मगर चाल चली गलत
तूने blind तेरी नज़र मेरा all in प्यार
(बस! अब नहीं सुनना और)
[outro]
गिर चूका हूँ खुद की ही नज़रो में अब मैं भला क्यूँ?
भला क्यों?
अपना बोलते हैं शुरू में अंत में ही दगा क्यूँ?
ज़रा पूछ खुश है तू ज़िल्लत*ऐ*दुनिया में
या फिर तू जी रहा है झूट? (बता)
पेश करता रहा सारे सबूत मैं बेगुन्हा हूँ
भला क्यों?
पैसे के बदले ही प्यार मिले आज हर जगह क्यूँ?
dotm
Random Song Lyrics :
- baile da tartaruga - zé gonzaga lyrics
- before you turn and go - emil kobber lyrics
- bulla - almudena "denna" ruiz lyrics
- hills - cat dad lyrics
- pride - d-pac lyrics
- la cumbia de las enchiladsas - condosa lyrics
- останусь (will stay) - куплеты (verses) (rus) lyrics
- fuck med mig - ung division lyrics
- admirável chip novo / do seu lado - pitty & nando reis lyrics
- cisza - neon (pl) lyrics