lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

silsila - dox (ind) lyrics

Loading...

[dox “silsila” ft. karigar के बोल]

[intro]
oh, hey, dox

[verse 1]
वो पल खो सा गया
जहाँ थे हम बेपर्वाह
था कल सब मेरे पास
डूबा ये सब कब कहाँ, किसको पता?

[chorus]
छूके मुझे तूने दिल पे क्यों छोड़े निशां
ढूँढूँ तुझे पर ना मिलता है तेरा पता
टूटे मिले सारे सपने जो मैंने सजाए
अब लगता है सूना*सा मेरे ये दिल का मकाँ

[verse 2]
मिला जो तू, मैं खुश सा हुआ
दिया था तूने जो मुझे अपनापना
फिर कहाँ तू चल दी भला?
गई कहाँ, किसको पता?

[chorus]
छूके मुझे तूने दिल पे क्यों छोड़े निशां
ढूँढूँ तुझे पर ना मिलता है तेरा पता
तू मेरी होके भी धोखे दे, मुझको क्यों रोके भला
अब उन लम्हों का रखूँ मैं कितना और कैसे हिसाब?
[outro]
वो पल
जो तुझे मिल (गया), यूँ फिसल (गया)
दिल ले (के आ) नया इन (तेहाँ)
करूँ इल (तेजा), दिखे अब (दिशा)
खो मैं फिर (गया), कैसा सिल (सिला)

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...