
as-salaam walekum - emiway bantai lyrics
[chorus]
हान अस*सलाम वालेकुम
सबको सलाम वालेकुम
दूर से सलाम सबको
पास नही आना तुम
हान अस*सलाम वालेकुम
सबको सलाम वालेकुम
दूर से सलाम सबको
पास नही आना तुम
हान अस*सलाम वालेकुम
सबको सलाम वालेकुम
दूर से सलाम सबको
पास नही आना तुम
हान अस*सलाम वालेकुम
सबको सलाम वालेकुम
दूर से सलाम सबको
पास नही आना तुम
[verse 1]
हान बहोत लोगन मुख्य आन दीया पस
किसको बोली मन ले तू ही है खस
फेर पात छला मुजे ते तुह से बनवास है
मुजे हाय कर्ण चहते सब से नश
सठ रह क हत जोड़ी कनप उठे द
के सोचे के बाप रे बाप
अभि से चलन है सब संभल के
को खोद के कहत हं अब फस्ले नप
मैं साँस लीना शरु कीया होन
अम्मी अब्बा को ख़ुशी दीया हो
है मलिक ये तेरी रज़ा है
मुजे से आऊ रे जेने में काफी माझा है
किसि से नफरत न येहि वजाह है
खूद को बन लो दोसरे के दरवजे काइको बजाए
लोगन सोख रचे कहिको बचाए
जब तक है पैशा ये मेरे साथ मचाये
असली लॉग सथ हें समजोगे भई
किसको है राखन किधर
किसको बनाना जिगर
किस पे दबाना ट्रिगर
ये मैं समुझ गया
काफी लोगो की चाल से मै बच गया क्या
हा अब पुछ मुझे मैं कैसे इत्ता शाना
इति से उमर दुनीया समझ गया
[chorus]
वालेकुम
सबको सलाम वालेकुम
दूर से सलाम सबको
पास नही आना तुम
अस*सलाम वालेकुम
सबको सलाम वालेकुम
दूर से सलाम सबको
पास नही आना तुम
[verse 2]
हान हान
दुनियादारी काम री रह हम अपने में
किसको भरोसा नहीं था मेरे सपने में
अब्बा को छोड के मम्मी को छोड के
रास्ते में जीतने भी काटे तोड़ के
यहा तक आएला ऐसे कैसे छोड़ दे
शॉर्टकट मानता है इनको छिटकोर दे
मेरी पिनकोड पे गूगल कर
विकिपीडिया पे मिलेगा मेरा नाम
वो अइसे च नाही अइले
उसके लिए काम कियेला अपन सुबह शाम
लोग कुछ भी चिल्लाएँगे
इंका तो आदत है झूठ बोल्न सरेआम
मैं तो करू काम मेरा काम देगा जवाब
जहां भी आता हूं इज्ज़त है नवाब
तब तक है धरती में कब तक है मौका
जल्दी से जल्दी कमा ले सबाब
रुवाब को रखना उचा
बीच मैं नहीं बोलने का
तेरे को को कोन पूछा
हाल ही फिलाल मैं मैंने कुछ सोचा
खुद का मैं खा रहा हू किसिका का नहीं नोचा
जी रहा हूं हक से
इतनी पटेली क्यूँ करते है शख्स यह
पूछ मुझसे
बिना जान पहचान के मैदान में घुसेले
इंडिपेंडेंट बेटा हक़ से
जवाब देना है तो अपुन
किस से भी नहीं दर्ता
जो भी बोलके दिखाया बंटाई
वो मैं खुल्ला करता क्या
less f ** ks given गए हैं अभी फरक भी नहीं पड़ता
पूरा गेम बादल दिया है बे 24 साल का लड़का
[chorus]
हान अस*सलाम वालेकुम
सबको सलाम वालेकुम
दूर से सलाम सबको
पास नही आना तुम
हान अस*सलाम वालेकुम
सबको सलाम वालेकुम
दूर से सलाम सबको
पास नही आना तुम
[verse 3]
हान नफरत करेगा तो खुद नाराज
धरती में इंसान लोग बन रहे महाराज
इनको नहीं मालूम क्या होले वाला आज
यह कसम खिलाएँगे कल की बाहर कुछ और
अंदर कुछ और
पर अंदर की बातें तो चेहरे पे झलकी
इंसान तो निकाल के आएला पर
खुदा से भी नहीं रख रहे डर
इतना गुरूर तेरे अंदर मत कर
इतना कमाया लेकिन जाएगा किधर
पाप तेरा साफ करने नहाएगा किधर
बाप बोला बेटा मेरा छोड़ दिया घर
अबे ऐसा ना कर
साथ नहीं छोडना
माँ बाप ने पकड़ा है हाथ नहीं छोडना
छोड न है तो छोड उन लोगो को
जो लोग बीच में ही छोड देंगे क्या
हान अपुन भी ऐसे ही श्याने बनेले
कोई तोड़ने तो आयेगा तो अपुन भी तोड़ देंगे
हाथ सिर्फ जोड़ देंगे खुदा के सामने
अच लग रहा है मुझे खुदा के सामने
बताने ये सारी बाते
बाकी लोग मेरी तरह येह बता नही पाते
इतने सारे बस जो मेरा लोककप है
जैसे येह पानीपत है पानीपत है
क्यू की थोड़ा बहुत करके निभा नहीं पाते
येह दिखा नहीं पाते जो मैं दिखा रहा
खुद को भी नहीं बोल्न बेचारा
खुद को बनाऊँगा में खुद ही सहारा
अंदर क्यू छिपा है चल बेटा बाहर आ
वो नहीं मिलेगा जो तू है छह रहा
उस’से भी बेहतर कुछ लिखा है जा रहा
उस’से भी बेहतर कुछ लिखा है जा रहा
[outro]
सबर है ले लो patient रखो
अपना कम करो दिल लगा के करो
consistent रहो यो
keep motivating each other
independent organic day one से
peace out
Random Song Lyrics :
- sleepwell, have a nice dream - unusual words lyrics
- a cura - jay (pt) lyrics
- the pleijsier - tuggiejeans420 lyrics
- borderline - unknown nobody lyrics
- álmos - gege lyrics
- cristais - yuuta lyrics
- the clouds are passing: part 1 - dang show lyrics
- nights underneath - louis knight lyrics
- babaca mané - zeca baleiro lyrics
- bingo! - sinister santi lyrics