evil - emiway bantai lyrics
[emiway bantai “evil” के बोल]
[verse]
emiway कैसे हो? इतने दिन किधर पे थे?
जब था मैं साथ तेरे, सब साले ये डर रहे थे
miss कर रहे मुझे लोग, diss क्यूँ नहीं कर रहे थे?
देख कैसे तेरे fans की बुराई कर रहे ये
करने दे, मेरे पीछे पड़ के इन्हे सड़ने दे
मुझे नहीं करना diss, ध्यान मेरा आगे बढ़ने में (कुछ भी?)
बनाया cd खुद से, busy खाली चढ़ने में
तू फिरसे कायको आया? चल यहाँ से भाग, चलदे बे
शांत हो जा बेटा, तेको मैं ही लेके आया हूँ
इधर तक पहुँचने का रास्ता मैं दिखाया हूँ
सिर्फ सबको देता प्यार, कभी टशन नहीं दिखाया तू
चाहिए जा के पूछ सबको, पसंद मैं ही आया हूँ
पसंद नहीं आया तू, नफरत का राह दिखाया तू
सिर्फ diss, diss, diss, इसके सिवा क्या सिखाया तू?
motivation, hustle और commercial track बनाया हूँ
जो तुझसे नहीं होगा कभी, बता क्या है कमाया तू?
हा*हा*हा*हा*हा*हा*हा*हा*हा*हा
तुझे number one beef rapper बनाया हूँ
जितने भिड़ने आए, सब बचकानों को दफनाया हूँ
पूछ मत मुझे कि मैं मैंने क्या कमाया हूँ
number one rapper बनाया मुझे वो
सब कुछ उसने दिया और तू credit ले रहा क्यों?
कायको एड़ भगा रहा मेरी? चले जा ना bro
मुझे जरूरत नहीं है तेरी, ना मैं बेचू मेरा soul
हरामी है ये दुनिया, मेरे बिना तू कमजोर
अच्छाई से काम चल जाता तो होता ही नहीं मैं born
जानता हूँ मैं पक चुका है कर के तू भी diss
लेकिन नफरत के खिलाफ, तुझे नहीं रहने दूंगा मौन
जहर का इलाज है बे जहर में (सच)
सुन emiway, ये बात डाल तेरे ज़हन में
रहन दे अब जो करूंगा, होगा बाहर सहन के
जो भी भिड़ने आएगा, जाएगा बेटा सहम के
हर streets पे तू जिया है, hustler तू है मेहनती
ये कर रहे खोटा पटेली, जीने नहीं दूंगा चैन से
मैं मारूँ उनकी जो अपने सामने चलेगा फैल के
असल वाला नरक बेटा आया हूँ मैं टहल के
[outro]
सुने की नहीं बातचीत? (हा)
मेरी और उसकी बातचीत
तेरे अंदर भी एक वो है
और वो अभी मेरे साथ बैठा है (हाहा)
बहुत हरामी है वो
हरामी दुनिया के लिए हरामी बनना पड़ता है
हा*हा*हा*हा*हा*हा
Random Song Lyrics :
- the last time down - thel lyrics
- the citadel - coraxo lyrics
- what you gonna do - ken hensley lyrics
- go get it - nitdoff lyrics
- for what it was (fall in love remix) - grandmaster x lyrics
- more to life (interlude) - yasin lyrics
- always thinking - aj la torre lyrics
- child of prague - pillow queens lyrics
- confetti - tayten w!lson lyrics
- mindstab forklift - trumans water lyrics