
firse machayenge lyrics हिंदी - emiway bantai lyrics
एक नंबर
मचाएंगे!
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रह हूँ
सब मुझे भाव दे रही
फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी डैडी को घर में मना रहा हूँ
वज़न थोड़ी मेरी घटा रहा हूँ
तुझे लीन बॉडी पसंद है
मैं हेल्दी खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू लंडन में रहती है
अभी के अभी जाके पहली टिकट कटा रहा हूँ
तू रापचिक है
सिचुएशन बड़ी ड्रास्टिक है
तेरा स्माइल बोहत हार्ड, बाकी सब प्लास्टिक है
दूर खड़ी अच्छी नही लग रही तू मेरे पास ठीक है
हाथ से खाता था, तेरे लिए खा रहा चॉपस्टिक से
ऑप्टिक्स से अलग अलग चश्मा लिया
घर पोहचा तो मॉम स्टिक से मारी
मुझे सदमा दिया
बोली कि तू प्यार में नही पड़ना
लेकिन मैं पड़ने लगा था
तेरी चाल
सबका माल, अप्सरा आयी, रेज़र गाल
सब बवाल हो जाएगा, मेरे साथ रह के देख
तुझे कोई न मिलेगा, पूरे रास्ते में एक
बंदा मेरे जैसे, रे रे कैसा?
जैसा तेरे को चाहिए
तू भी अपने पे फिदा
तू एक नंबर सही है
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रह हूँ
सब मुझे भाव दे रही
फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी डैडी को घर में मना रहा हूँ
वज़न थोड़ी मेरी घटा रहा हूँ
तुझे लीन बॉडी पसंद है
मैं हेल्दी खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू लंडन में रहती है
अभी के अभी जाके पहली टिकट कटा रहा हूँ
नज़र नही हट रेली, मेरी तेरे पे फसेली
तू दिमाग में छपेली
क्यूंकि पटेली नही करती बेबी औरों की तरह
मेरा आज, अभी, अब औऱ टुमारो भी तेरा
तेरे सामने में सीधा, बाकी बंदा में टेढ़ा
सब कहते बनना मत टेढ़ा
मेरेको तो खाने का पेड़ा
तेरा जो मेरा, मेरा जो तेरा
उजाला भर डाला तूने तो अंधेरा‘च नही है
बासमती टुकड़ा नही बे लंबा राइस चाहिए
अपना लाइफ सही है, सबका लाइफ़ सही है
ज़िन्दगी को सही तौर पे जीने वाला चाहिये
जो भी बात बोला मैंने, सब बात सही है
छोड़ दूंगा तेरेको को ऐसा कुछ शॉट नही है
दूसरे के प्यार में गिरने से तुझे बचा रह हूँ
सब मुझे भाव दे रही
फिर भी सबको वटा रहा हूँ
तेरे बारे में सबको अच्छी बातें बता रहा हूँ
तेरे लिए मम्मी डैडी को घर में मना रहा हूँ
वज़न थोड़ी मेरी घटा रहा हूँ
तुझे लीन बॉडी पसंद है
मैं हेल्दी खाने चबा रहा हूँ
सुनने में आया है तू लंडन में रहती है
अभी के अभी जाके पहली टिकट कटा रहा हूँ
Random Song Lyrics :
- ya no estas - dom casanova lyrics
- aloha - fukaj & charlie moncler lyrics
- let me love you - praiz lyrics
- se eu morrer - d.g ii lyrics
- 撃たれる雨 (break out) - 北出菜奈 (nana kitade) lyrics
- mainframe - tsunami j lyrics
- shaquille o'neal - ian lyrics
- all good - them chains lyrics
- ziomale - nerink lyrics
- big god - terrian lyrics