
rehem - emiway bantai lyrics
[emiway bantai “rehem” के बोल]
[intro]
yo, yo, yo
memax!
[verse]
no mercy, ruthless, no दर्ज़ी
फाड़ूँ, ना तेरी मर्ज़ी चलेगी, माँगे mercy (हाँ, mercy)
काम है चरस तो, smoke माँगे ये चरसी
joke मारें ये मादरचोद, ये नोक करें सिर्फ़ फर्ज़ी
थोड़ा fame मिला, हुआ इन्हें वहम
मैं तो लेता इनकी d*mn, wham, bam, thank you ma’am (शुक्रिया)
हर बारी क्यों चुद जाते इनके plan?
इनके fans सारे comp, इन्हें चाहिए मुझसे रहम (बेटे)
organic हूँ, और ज्ञानी mechanic मैं
मैं grease देरा होठों पे, लौंडे बैठे यहॉं फ़ारीक़ हैं (फ़ारीक़ हैं)
तेरे वालिद हम, flex तेरे ना valid हैं
young dumb and broke, हाँ rappers ये सारे khaled हैं
खत्म करा था मैं, छोरे छोड़के भागे जंग
धुआँ उड़ारे बाहर हैं हम, उसी वजह सितारे कम नज़र आरे हमारे दम पे चलना चाहरे सारे
अब gamma rays जैसे bar हैं
अब लिखावट भेजापार है
अब धनी कमारा, सारे हम, मारें rum, लौंडे लारे हम
game में spirit संभाले हम
मारे हम इनकी आत्मा, शांति भी तो दिलारे हम
बच्चे से beef तो जारे हम
गांड़ फटी जब पधारे हम, demon time ये है 4am
हर एक गाने में ये लेते मुझपे shots
क्योंकि मैं ही एक ज़रिया जिससे बढ़ता इनका bank का balance (bank का balance)
flow ये लगे k!llshot, क्योंकि dis*obedient kids सारे
आके सीखे यहाँ से manners (woo)
मेरे long hairs, og मेरा style देखो
करवारे ये blonde hair, सोचें खुद को marshall mathers (marshall mathers)
मैं करता russ copy, em copy
उतना भी मैं काबिल हूँ तो, खुदके लिए मैं खुश हूँ brother
आए थे mumbai, मुझसे खुदसे आके मिले
mic पे फैले सामने मेरे, बेटा कोई भी mic पे fail है (mic पे fail है)
wordplay करना चाहरे हैं ये केले
acapella, आके पेले, आके पहले, मुँह में ले*ले
bomb*bomb गिरेगा, बेटा इधर चलता boom नही
इनके जैसे भाडोत्री को देते इधर room नही
झूम नही पाएगा, खाएगा, जाएगा भाग
लाएगा मेरे लिए सब, बचाएगा कोन तुझे बा?
तू चाहेगा मचाएंगे लेके, भी ना मचाएगा
मन चाहेगा तेरा, मेरा जगह ना मिल पाएगा
ना tiger, and they be lying, मैं तो खड़ा liger
हर bars मेरे भूला, तो दुबारा से मैं लाएगा
tight bars हैं, कभी ना करूँ lose मैं
देरे मुझे हैं गाली तो करूँ इन्हे अब*use मैं
motivation बनाके, ये body facial कराके
आरे हैं soft rappers, wayne bars, दूँगा bruise मैं
ज़मीन*आसमान का फर्क अपने views में
ये shots लेरे ताकि आए धाकड़ के news में
नही है मेरे लायक, कैसे करूँ इनसे fight?
fake gangster on the mic, softy बने intеrviews में (नमस्ते)
बार*बार क्यों आ जाते हैं ये मार खाने? (अब दूँ क्या?)
सीख देरा, क्योंकि आदत इनका बाहर खाने
इनके career को खा डाला, मेरे चार गाने
मुझसे सड़े, ऐसा लगे, कलम इनका खार खाने (woo)
कारखाने कैसे चलाएंगे चार जन ये?
दो दिन ये views में चार लाख नही मार पारे
और ये बोलेंगे की दुनिया इनसे चलती है
मैं दूँगा k!llshot तो भेजे के सीधा आर*पार है
[outro]
you act like a b*tch, b*tch
Random Song Lyrics :
- john l (live fire) - black midi lyrics
- hold together - shadowlands, luke laird & sandra mccracken lyrics
- 364 - porsh bet$ lyrics
- longer les murs - gims lyrics
- just wanna wop - woo wop lyrics
- i’m ados.. are you ados? - g. twilight lyrics
- do it again - histarkey lyrics
- haunted - clarissa diokno lyrics
- bicéphale - skead lyrics
- angry all the time - dvrkcloud remix - puppet lyrics