
rock on!! - farhan akhtar lyrics
Loading...
दिल क्या कहता है मेरा
क्या मैं बताऊ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ
दिल क्या कहता है
मेरा क्या मैं बताऊँ
तुम ये समझोगे शायद
मैं पागल हूँ
दिल करता है टीवी टावर पे
मैं चढ़ जाऊं
चिल्ला चिल्ला के मैं ये
सबसे कह दूँ
rock on, है ये वक्त का इशारा
rock on, हर लम्हा पुकारा
rock on, यूँ ही देखता हैक्या तू
rock on, ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा
दिल करता है सड़कों पर
ज़ोर से गाऊँ
सब अपने अपने घर की खिड़की खोले
फिर मैं ऐसे जोशीले गीत सुनाऊँ
मेरे गीतों को सुनके सब ये बोलें
rock on, है ये वक्त का इशारा
rock on, हर लम्हा पुकारा
rock on, यूँ ही देखता हैक्या तू
rock on, ज़िन्दगी मिलेगी ना दोबारा
जैसे जीने को दिल चाहे
जी वैसे तू
मेरी तो है बस ये राय की
अपने जितने भी अरमां
हैं पूरे कर ले तू
Random Song Lyrics :
- private jet - lenbulls lyrics
- aurorise - choucho lyrics
- speedtest - 13 killoki lyrics
- без название (untitled) - milldamm lyrics
- forever - alison wonderland lyrics
- s0ld - 3lse starline lyrics
- sem graça - bibi tatto lyrics
- manifest niełatwej rezygnacji - artur andrus lyrics
- krazy in luv (adam 12 so crazy remix) - beyoncé lyrics
- стер память - ithinkusawme lyrics