
main chala jaunga - fiddlecraft lyrics
तू तो फिर भी ढूंढ लेगी अपने हल
मैं फिर से रख लूँगा गुज़रा कल
बदल लेना रस्ता
ना कहूँ तू मेरे संग अब चल
ये रात इतनी काली हो जाये
मेरे साये भी खो जाये, तेरी ज़िंदगी से
मेरा नाम कुछ ऐसे मिट जाये
जैसे लगे वो लिखा ही ना हो
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
मुझपे ना रहे कोई इल्ज़ाम
मैं पीता गया ना गिने मैंने जाम
मैं कोशिश की के भुलूँ तुझे
कोशिश में भूला हूँ अपना नाम
नशे से बस भीगा मैं
सोचा था डूब जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
मैं चुप, चुप, चुप, चुप रहता था
भले कुछ भी ना मैं कहता था
नज़रें झुका कर तुम तो गये
मेरी आँखों को कुछ कहना था
ख़ामोशी मेरी समझे ना
अब कह भी ना पाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
मैं चला जाऊंगा
तो फिर नहीं आऊंगा
चुभता है जो मेरा होना
तो मर ही जाऊंगा
होगी जब कल सुबह
फ़साना बन जाऊंगा
Random Song Lyrics :
- no money - freak lyrics
- bare (acoustic) - wildes lyrics
- no man is an island - the script lyrics
- lighthouse - ookay x fox stevenson lyrics
- moving forward - vista kicks lyrics
- ding dong - ko (mr cashtime) lyrics
- 死んでもいい - 及川光博 lyrics
- indestructible - not your dope lyrics
- contigo - victor the band lyrics
- want you back - alex g lyrics