
tu aadatein - first5 lyrics
[first5 “tu aadatein” के बोल]
[verse 1]
तू आदतें हैं मेरी
होता ना कभी कुछ भी तेरे बिन
इबादतें हैं मेरी
रहे हमेशा मेरे साथ हर दिन
[pre*chorus]
तू दिखे कहीं नहीं
बेबसी ये सर चढ़ी है
क्यों लगे कभी*कभी
तू ना हो मेरी रहे ये बेकरारी
[chorus]
जानूं मैं चाहूं या न चाहूं तुझे
क्या ही करूं तू है बसी आंखों में
जाना मैं चाहूं तेरे पीछे*पीछे
खो जाना चाहूँ तेरी हर बातों में (ओह*हो*हो)
[verse 2]
किताबों के पन्ने कहें
बातें कभी जो तुझे कह ना पाएं
हैं आदतें (हैं आदतें) मेरी अभी
तू ना दिखे तो मेरे दिन ना जाए
[pre*chorus]
क्यों लगे कभी*कभी
तू ना हो मेरी रहे ये बेकरारी
[chorus]
जानूं मैं चाहूं या न चाहूं तुझे
क्या ही करूं तू है बसी आंखों में
जाना मैं चाहूं तेरे पीछे*पीछे
खो जाना चाहूँ तेरी हर बातों में
मेरी ये आदतें है तू
मेरी ये आदतें, मेरी ये आदतें
[bridge]
तू आदतें हैं मेरी
होता ना कभी कुछ भी तेरे बिन
इबादतें हैं मेरी
रहे हमेशा मेरे साथ हर दिन
[chorus]
जानूं मैं चाहूं या न चाहूं तुझे (चाहूं तुझे)
क्या ही करूं तू है बसी आंखों में
जाना मैं चाहूं तेरे पीछे*पीछे
खो जाना चाहूँ तेरी हर बातों में
[outro]
ओह*ऊ*वो*ओ (तू आदतें)
ओह*ऊ*वो*ओ
ओह*ऊ*वो*ओ (तू आदतें)
ओह*ऊ*वो*ओ
Random Song Lyrics :
- jennifer's body - ftr$ / 7frmusic lyrics
- the latest & greatest (live 1996) - luxury lyrics
- decimos amén - lakewood music & lakewood music en español lyrics
- let you love me - oski (bel) lyrics
- abaction factor - sally sold lyrics
- холодно, милая (it's cold, honey) - кравц (kravz) lyrics
- never look away!! - wujek lyrics
- medcezir - ritim lyrics
- интро (intro) - султан (sultan) (rus) lyrics
- dön gəl - roya lyrics