
raita - frappe ash, calm & sez on the beat lyrics
[frappe ash, calm & sez on the beat “raita” के बोल]
[intro]
sez on the beat boy
[chorus: frappe ash]
मैं हँसू पर चाहके नहीं (मैं हँसू पर चाह, चाह, चाह)
ये दिल लगे यहाँ पे नहीं (ये दिल लगे यहाँ, यहाँ, यहाँ)
ये दारू खुशी लाती नहीं (ये दारू खुशी ला, ला, ला)
वो रायता फैला के गई
मैं हँसू पर चाहके नहीं (मैं हँसू पर चाहके नहीं)
ये दिल लगे यहाँ पे नहीं (ये दिल लगे यहाँ पे नहीं)
ये दारू खुशी लाती नहीं (ये दारू खुशी लाती नहीं)
वो रायता फैला के गई (whoo)
[verse 1: frappe ash & calm]
रुड़की
मैं जो भी बना उसके पीछे बस तू थी
माँ*बाप शुरू से साथ नहीं
करे नफरत एक दूजे से, खुदसे हम जितनी (हाय)
calm अभी भी है भाई से बढ़ के
ये toxic fans को साली बात नहीं पच रही
पहनूं शरम अपनी साली मुझपे जँचती
मेरे बाप को पसंद नहीं मेरे नाक की नथनी
मेरे बाप को पसंद नहीं मेरे काम की लत भी
opps को पसंद है मेरे हाथ की चटनी
भाई mic पे आता तो लगे bruh में वक्त नहीं
sci*fi मेरे दाएं*बाएं बहुत है चरसी
भाई जाएँ जब भी भाई चाहे बहुत है चरबी (जंगली कुत्ता)
उसे लगा मेरा दोस्त है, बावे नहीं
अरे चोदों मेरी चोटों पे है टाके कई
मैं हँसू पर—
[chorus: frappe ash]
मैं हँसू पर चाहके नहीं (मैं हँसू पर चाह, चाह, चाह)
ये दिल लगे यहाँ पे नहीं (ये दिल लगे यहाँ, यहाँ, यहाँ)
ये दारू खुशी लाती नहीं (ये दारू खुशी ला, ला, ला)
वो रायता फैला के गई
मैं हँसू पर चाहके नहीं (मैं हँसू पर चाहके नहीं)
ये दिल लगे यहाँ पे नहीं (ये दिल लगे यहाँ पे नहीं)
ये दारू खुशी लाती नहीं (ये दारू खुशी लाती नहीं)
वो रायता फैला के गई (whoo)
(yeah yeah)
[verse 2: frappe ash & calm]
भाई जाए cole, lamar beat पे
frappe ने बोला तो
चलाने सिखाता इन्हें तीर*कमान ठीक से
लौंडे सारे हम ही से तो सीख के bars लिखते
एक चुतिये ने करी थी कोशिश diss करने की
आया गाना मेरे पास unreleased वो
boys ने पूछा क्या करे हगा वो गाना था
बोला छोड़ो रे बालक है उसे लेने दो hype
थोड़ा खुश रहेगा
आज की date में इस झाट पे नी झूल पाएगा
mic पे मत आना तू चूद जाएगा
लड़कों का हाथ नहीं ये रुक पाएगा
आना नहीं पास you’ll get lost in the sauce
साला की clocks में गुम जाएगा
ये छोटा discog नहीं टिक पाएगा
लेगा तू सांस सब बिक जाएगा
और तभी मेरा patience buddy कभी test नहीं करना
कल की रात थी तीन दिन पहले मेरी
ना सांस आए, नाक में है बर्फ जमी पड़ी
लत लगी बुरी, smacky’on से वास्ता ना कतई
पालता मैं माता जी की आदतों की मेरी
उनसे सच बोलता हूँ तो वो हँस पड़ते हैं
छुपा*रुस्तम मैं, मेरी दस पड़ते हैं
मेरी colony में दादियों के दस तंतें हैं
जानु के वो खुदसे ना संपर्क में हैं
दिल देता lump sum में मैं
दादा पीरे दारू तीस साल से है प्यार उनसे बहुत
पर पता नहीं क्यों शक करते हैं
सारी ही रियासतों में कर्ज गंदे हैं
सुनते जो हमको वो हमदम से हैं
अँधेरे समेटे बैठा काला दिल मेरा
उजाले में जानेमन दोनों मस्त लगते हैं
हाय
[bridge]
हँसू पर चाहके नहीं (चाह, चाह, चाह)
हँसू पर— दिल लगे यहाँ पे नहीं
ये दारू खुशी दारू खुशी (ला ला ला)
दारू खुशी, दारू खुशी लाती नहीं
(वो रायता फैला के गई)
[outro]
[?]
Random Song Lyrics :
- vert! (freestyle) - blessi lyrics
- кризис (crisis) - prettyplug lyrics
- don't judge me - itscubabro lyrics
- annoucement | too mutch lag cant record anymore :( - aidenwfc lyrics
- sentimental - american dead cross lyrics
- divine, very forbidden - slugweed lyrics
- resistance - the great luke ski lyrics
- мишаня кузнецов 2 - alley gang lyrics
- feelings - southsidee, lil ya, твоя грусть lyrics
- sonhos de inverno - bossa nova club lyrics