
mera itihaas (feat. joker) - gagan pandey lyrics
yeah
joker this side
it’s about the life story of gagan
आओ ज़रा सच से मुलाकात करते हैं,
थोड़ी मेरे इतिहास की बात करते हैं
yeah
छूट गयी जब मुझसे सारी मेरी आस
चल अब उठ आयी अंदर से आवाज़
काम किया लग कर, खुद पे न शक कर
अब तुझे खुद पर है ना विश्वास
yeah मेरा इतिहास
हाँ खोल दिया हर एक राज़
हाँ बदलूँगा मेरा इतिहास
हुआ खुद पे है मुझको नाज़
yeah, yeah मेरा इतिहास
हाँ खोल दिया हर एक राज़
yeah मेरा इतिहास
हाँ बदलूँगा मेरा इतिहास
yeah
पढ़ाई में मैं ठीक था पिताजी की बदौलत
पिताजी का जो सपना वही थी मेरी दौलत
जो उन का था सपना नहीं मैं पढ़ सका
वो चाहते मैं टॉप करूँ, नहीं कर सका
पर खुद पर यक़ीन था हाँ कर लूँगा कुछ
आया कॉलेज कदम गए रुक
खुद के हाँ मन में हो रहा था बवाल
करना है बड़ा कुछ बस ये सवाल
आया हॉस्टल रहने लगा दूर
घर से हाँ दूरी थोड़ा मजबूर
बंक करी क्लासेज ना कर रहा पढ़ाई
सपना हाँ छोड़ा मैंने छोड़ी रुसवाई
अब आगे सुनो मुझको हाँ यूँ कुछ हुआ
लग गयी मुझको हाँ कोई बद्दुआ
l o v e fu*k that sh*t
नहीं चाहते हुए भी मुझे प्यार क्यूँ हुआ
अब एक लड़की पे लग गया दिल
सपने सजाता जीना मुश्किल
जीने की वजह वही, जीने का सबक
मुझको था प्यार हुआ अब बेशक
हुआ कुछ ऐसा वो नहीं बताऊँगा
मैंने उस से बोला तेरे बिन न जी पाउँगा
उस को कदर नहीं उस को हाँ डर नहीं
ठान लिया दूर कही मैं चला जाऊँगा
हुआ कुछ ऐसा न आयी मुझे साँस
दोस्त भी अब दूर वो जिनका था साथ
मुझको ना आयी ये समझ की मैं ही क्यों गलत
उठ गया घर वालों का विश्वास
yeah मेरा इतिहास
हाँ खोल दिया हर एक राज़
हाँ बदलूँगा मेरा इतिहास
हुआ खुद पे है मुझको नाज़
yeah, yeah मेरा इतिहास
हाँ खोल दिया हर एक राज़
yeah मेरा इतिहास
हाँ बदलूँगा मेरा इतिहास
अब मेरे घर पर लग गयी ख़बर
घर में हाँ लॉकडाउन हुआ बेसबर
काश मैं निकल पाऊँ कुछ ऐसा कर पाऊँ
इनको यकीन हो न हो ये बेख़बर
लत थी हाँ गंदी सुट्टा शराब
खुद की बदौलत की हाँ ज़िंदगी ख़राब
सर पे था बस मुझे प्यार का बुखार
वक़्त ने सुधारा मुझे कर के हिसाब
इतने दिनो में सोचा मैंने सब कुछ
आगे मुझे बढ़ना है करना है खुद
काम पे मैं लग जाऊँ फिर न भटक जाऊँ
लगा ऐसा आए बोले रब मुझे खुद
चल अब उठ काम कर के दिखा
जुनून फ़ोटोग्राफी तो हाँ मर के दिखा
बड़े भाई से जो भी सीखा मैंने यहाँ रोज़
अब सब के हां सामने तू डट के दिखा
नाम हाँ गगन, गगन की अब सैर करूँ
छोडो सारी बातें इन पर न गौर करूँ
धीरे*धीरे मिलरी मुझे है कामयाबी
हाथ जोड़ कर करूँ सब को नमन
yeah मेरा इतिहास
हाँ खोल दिया हर एक राज़
हाँ बदलूँगा मेरा इतिहास
हुआ खुद पे है मुझको नाज़
yeah, yeah मेरा इतिहास
हाँ खोल दिया हर एक राज़
yeah मेरा इतिहास
हाँ बदलूँगा मेरा इतिहास
जो भी आपने सुना है वो मेरे 3 साल के जज़्बात हैं
क़ैद हो गया था परिंदा किसी के जाल में
पर अब वो आज़ाद है.!!!
Random Song Lyrics :
- being there (all my 48s) - lauren auder lyrics
- el flojo - mojinos escozios lyrics
- energia ta - traian (xraian) lyrics
- tactical - nay benz lyrics
- hoes und boot - dcvdns lyrics
- i want it (danny devito) - evie irie lyrics
- самый хороший парень - demshin lyrics
- l22 interlude - sin squad (ss) lyrics
- i'm yours - rock city worship lyrics
- you're just about to lose your clown - farhad mehrad lyrics