
waade - gajendra verma, ravator & swapnil tare lyrics
[gajendra verma & ravator “waade” के बोल]
[intro]
ओ, बेलियाँ वे
हाथ मेरा क्यूँ छोड गया है?
[verse]
क्यूँ ये पल ना गुज़रे?
क्यूँ ये दिल तुम पर ही रुके?
क्यूँ ये पल ना गुज़रे?
क्यूँ ये मन तुम बिन ना लगे?
[pre*chorus]
कश्ती किनारों पे ठहरे नहीं
आधे*अधूरे डूबे कहीं
सपनों के चूरे*चूरे वहीं
हो जाए जो, हम रूठे नहीं
टूटे ये दम, दिल टूटे नहीं
तूफ़ानों में भी हाथ छूटें नहीं
[chorus]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी
आसमाँ चुप है, रो रहे सन्नाटे
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
[post*chorus]
ओ, ओ*ओ*ओ
ओ*ओ*ओ, ओ*ओ, ओ
[bridge]
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
ओ, बेलियाँ वे, सूना जहाँ है
साथ मेरे अब तू जो नहीं है
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
[chorus]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी (सारी)
आसमाँ चुप है (ओ), रो रहे सन्नाटे (mm)
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
[post*chorus]
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
ओ, बेलियाँ वे, सुन तू कहाँ है?
हाथ मेरा क्यूँ छोड़ गया है?
[outro]
ये वादे रह गए अधूरे
कह रहे थे गलती रात की थी सारी, सारी
आसमाँ चुप है, रो रहे सन्नाटे
बदल गए तुम, बातें चाँद से करके गुज़ारी
Random Song Lyrics :
- vs. davo - [32stel-finale - vbt 2015] - fortis lyrics
- impulsive - 909memphis lyrics
- suggestive force of subliminal notion - complete failure lyrics
- cold world - brian reith lyrics
- new in town (happy) - lorenzo "zo!" ferguson lyrics
- glory, glory - rose windows lyrics
- clint diamondwood - minecraft_ninja22 lyrics
- 옥타빵 (ocktabbang) - kisum lyrics
- ffff - banana spliff lyrics
- speak to me - imagine dragons lyrics