
jaana jaana - gajendra verma lyrics
[chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा बस जाना जाना जाना
[verse 1]
के चुप के चुप के तुझको देखा करता है ये
न जाने कब से जाना तुझपे मरता है ये
समझाया मैंने सौ दफा तो बिगड़ गया
के बच्चो जैसे अब तो ज़िद्द करता
[chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा बस जाना जाना जाना
[verse 2]
ये चोरी चोरी तेरा पीछा करना
राहों में कहीं मिल गए तो डरना मैं बैठा रहूं
उन जगहों पे जाने जा
जहां से तेरा होता है गुज़रना
यहीं है फसाना फसाना
तेरा नाम लिखना अपने संग
लिख के फिर मिटाना मिटाना
फिर लिखना और मिटाना
[chorus]
कहता हूं क्या करता है क्या
दिल मेरा मेरा न रहा
है एक धुन सी हर जगह
बस जाना जाना जाना
ये न समझ न समझे कुछ तेरे सिवा
सौ दर्दों की एक दवा
बस जाना जाना जाना
Random Song Lyrics :
- tight schedule - reizan lyrics
- cinematic (watch it) - kyle waves lyrics
- novo amor - ythalo riam lyrics
- backpack - reefuh lyrics
- 희야 (heeya) - 이유진 (lee yu jin) (kor) lyrics
- что-то ещё (something else) - hirvrgtarget lyrics
- lonesome cowgirl dance - ménades lyrics
- jacques the cat (part 2) (new version) - crickettheguy lyrics
- well respected - 42 twinz lyrics
- no turning back - virtuous3000 lyrics