
keh do na - garvit soni & priyansh srivastava lyrics
[garvit soni & priyansh srivastava “keh do na” के बोल]
[verse 1]
होश में नहीं, मदहोशी में था
इशारे तुम्हारे, ना समझा
हाँ, होश में नहीं मदहोशी में था
इशारे तुम्हारे, ना समझा
सांझ में घुल जाते वो लम्हे
हम बैठे रहते एक जगह पे
ख़ामोशियाँ कहती रहे
[pre*chorus]
इतनी देर से, इंतेज़ार कर रहे हो
होंठों को क्यों सिये बैठे हो?
कह दो ना, कह दो ना
कह दो ना
[chorus]
इतनी देर से, इंतेज़ार कर रहे हो
होंठों को क्यों सिये बैठे हो?
कह दो ना, कह दो ना
कह दो ना
[verse 2]
तुम पास हो, तो क्या ग़म है?
तुम दूर तो, आँखें नम हैं
बाहों में भरके तुम्हें
जाने न दूंगा अभी
छोड़ भी दो न ये सारी बातें
नज़दीकियाँ कहती रहे
क्यों उलझी सी लगे? वो सारी यादें
कटती ना तुम बिन, अब मेरी रातें
समझो ना, समझो ना
समझो ना
[outro]
इतनी देर से इंतेज़ार कर रहे हो
होंठों को क्यों सिये बैठे हो?
कह दो ना, कह दो ना
कह दो ना, हाय
कह दो ना, कह दो ना
Random Song Lyrics :
- badder - amy adams & maya rudolph lyrics
- look what you made me do - brandy haze lyrics
- the hissing of summer lawns (2022 remaster) - joni mitchell lyrics
- if i was your insecure girlfriend - queen lexi lyrics
- avalanche - fun city (uk) lyrics
- quasar - holics, henny'o, xtomyc & shyne lyrics
- always asking why - oats 'n goats lyrics
- soba 2 (outro) - senidah lyrics
- demon time freestyle (diss) - ca$hbenton lyrics
- hard reset - aquakultre & uncle fester lyrics