
dil hai tera deewana - geeta dutt lyrics
Loading...
दिल है तेरा दीवाना
तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
दिल है तेरा दीवाना
तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
प्यार पे किसी का जोर तो नहीं
तू ही तू है दिल में और तो नहीं
प्यार पे किसी का जोर तो नहीं
तू ही तू है दिल में और तो नहीं
देहकले अरे ओ बेवफा
कभी तो भूल के
हाय हमें भी प्यार दे
दिल है तेरा
दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
बेरुखी ये कैसी मेरे पास आ
दिलजलों के दिल को और न जला
बेरुखी ये कैसी मेरे पास आ
दिलजलों के दिल को और न जला
क्या करे के हम तो लुट गए
तेरी ही राह में हाय तेरी ही छह में
दिल है तेरा दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
दिल है तेरा दीवाना तूने कभी न जाना
ऐसे सता न ज़ालिम आखिर
हमारा भी तो दिल है
Random Song Lyrics :
- let me be the one - anne murray & glen campbell lyrics
- stay away - thehansenfactor lyrics
- somos todas bolsonaro - talita caldas lyrics
- point blank period - prince scooter lyrics
- bless - quarashi lyrics
- no dope - billiongrivenpapi lyrics
- gemaakt voor verdriet - stippenlift lyrics
- didn't know where i was - jack frost (au) lyrics
- 44 deep - marquise wineglass lyrics
- too long - henry taylor lyrics