
rimjhim ke tarane leke aai barsaat - geeta dutt lyrics
रिमझिम के तराने लेके आई बरसात
याद आए किसी से वो पहली मुलाक़ात
रिमझिम के तराने लेके आई बरसात
याद आए किसी से वो पहली मुलाक़ात
रिमझिम के तराने लेके आई बरसात
भीगे तन*मन, पड़े रस की फुहार
प्यार का संदेसा लाई बरखा, बहार
भीगे तन*मन, पड़े रस की फुहार
प्यार का संदेसा लाई बरखा, बहार
मैं ना बोलूँ…
मैं ना बोलूँ, आँखें करें अखियों से बात
रिमझिम के तराने लेके आई बरसात
सुन के मतवाले काले बादलों का शोर
रूम*झूम, घूम*घूम, नाचे मन का मोर
सुन के मतवाले काले बादलों का शोर
रूम*झूम, घूम*घूम, नाचे मन का मोर
सपनों का साथी चल रहा है मेरे साथ
रिमझिम के तराने लेके आई बरसात
याद आए किसी से वो पहली मुलाक़ात
रिमझिम के तराने लेके आई बरसात
जब मिलते हो तुम क्यूँ छिड़ते हैं दिल के तार?
मिलने को तुमसे मैं क्यूँ था बेक़रार?
जब मिलते हो तुम क्यूँ छिड़ते हैं दिल के तार?
मिलने को तुमसे मैं क्यूँ था बेक़रार?
रह जाती है…
रह जाती है क्यूँ होंठों तक आके दिल की बात?
रिमझिम के तराने लेके आई बरसात
याद आए किसी से वो पहली मुलाक़ात
रिमझिम के तराने लेके आई बरसात
Random Song Lyrics :
- don't love back - quinn lewis lyrics
- marlboro ghettoland - flannel shawty lyrics
- winter dream - sons of simon lyrics
- honky tonk women - ben rogers band lyrics
- lee haney - lucio bukowski lyrics
- illusion - dragonland lyrics
- jellyfish - uppbeat lyrics
- ария змея (snake's aria) - дайте танк (!) [daite tank (!)] lyrics
- a festa não para - bdwayline covers lyrics
- ball - drego lyrics