lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

jee na paaye - hansika pareek, priyankit jaiswal & sagnik kolay lyrics

Loading...

[hansika pareek & priyankit jaiswal “jee na paaye” के बोल]

[verse 1: hansika pareek]
आईना टूटा है, या है ये मेरा दिल
भीगे तकिए पे दर्दों की महफ़िल
चादरों में भी तो सिलवटें तेरी हैं
मुझमें ही बेवजह आदतें तेरी हैं
यादों में तू ही हैं और तुझसे ही यादें हैं

[chorus: priyankit jaiswal]
यादें आएं, तू ना आए
चीखे कोई सुन ना पाए
खाली घर अब ना भाए
तेरे बिना जी ना पाए
आँखें मेरी नम हो जाएं
कोई भी ना देख पाए
कैसे अब हम छुपाएं
तेरे बिना जी ना पाए
तेरे बिना जी ना पाए

[verse 2: hansika pareek]
तुम जो कह दो तो पल में साँसों को रोक लूं मैं
हाँ, बिन सोचे रोक लूं मैं
तेरी बातें सारी इन हवाओं में घोल दूं मैं
यूँ बिन बोले घोल दूं मैं
[refrain: priyankit jaiswal]
तेरा जो हाल है, मेरा भी वो हाल है
फिर भी क्यों बेवजह बढ़ रही ये दूरियाँ

[chorus: hansika pareek & priyankit jaiswal]
यादें आएं, तू ना आए
चीखे कोई सुन ना पाए
खाली घर अब ना भाए
तेरे बिना जी ना पाए
आँखें मेरी नम हो जाएं
कोई भी ना देख पाए
कैसे अब हम छुपाएं
तेरे बिना जी ना पाए
के तेरे बिना जी ना पाए
के तेरे बिना—

[outro]
हो, ना गलत तू, ना मैं सही था
इश्क़ होके भी इश्क़ नहीं था
बीती सदियाँ, साल बीता
ना तू हारा, ना मैं जीता
ना गलत तू, ना मैं सही था
इश्क़ होके भी इश्क़ नहीं था
बीती सदियाँ, साल बीता
ना तू हारा, ना मैं जीता

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...