
jee na paaye - hansika pareek, priyankit jaiswal & sagnik kolay lyrics
[hansika pareek & priyankit jaiswal “jee na paaye” के बोल]
[verse 1: hansika pareek]
आईना टूटा है, या है ये मेरा दिल
भीगे तकिए पे दर्दों की महफ़िल
चादरों में भी तो सिलवटें तेरी हैं
मुझमें ही बेवजह आदतें तेरी हैं
यादों में तू ही हैं और तुझसे ही यादें हैं
[chorus: priyankit jaiswal]
यादें आएं, तू ना आए
चीखे कोई सुन ना पाए
खाली घर अब ना भाए
तेरे बिना जी ना पाए
आँखें मेरी नम हो जाएं
कोई भी ना देख पाए
कैसे अब हम छुपाएं
तेरे बिना जी ना पाए
तेरे बिना जी ना पाए
[verse 2: hansika pareek]
तुम जो कह दो तो पल में साँसों को रोक लूं मैं
हाँ, बिन सोचे रोक लूं मैं
तेरी बातें सारी इन हवाओं में घोल दूं मैं
यूँ बिन बोले घोल दूं मैं
[refrain: priyankit jaiswal]
तेरा जो हाल है, मेरा भी वो हाल है
फिर भी क्यों बेवजह बढ़ रही ये दूरियाँ
[chorus: hansika pareek & priyankit jaiswal]
यादें आएं, तू ना आए
चीखे कोई सुन ना पाए
खाली घर अब ना भाए
तेरे बिना जी ना पाए
आँखें मेरी नम हो जाएं
कोई भी ना देख पाए
कैसे अब हम छुपाएं
तेरे बिना जी ना पाए
के तेरे बिना जी ना पाए
के तेरे बिना—
[outro]
हो, ना गलत तू, ना मैं सही था
इश्क़ होके भी इश्क़ नहीं था
बीती सदियाँ, साल बीता
ना तू हारा, ना मैं जीता
ना गलत तू, ना मैं सही था
इश्क़ होके भी इश्क़ नहीं था
बीती सदियाँ, साल बीता
ना तू हारा, ना मैं जीता
Random Song Lyrics :
- oxygen - oblio lyrics
- some (part. lil whind) - tília lyrics
- alive - whosmerci lyrics
- γελάω με σένα (gelao me sena) - goin’ through (grc) lyrics
- haya nidme li - היה נדמה לי - nurit galron - נורית גלרון lyrics
- 1.rum diary - atmzar lyrics
- shineshineshine - justin henry lyrics
- adieu sweet lovely nancy - maddy prior & tim hart lyrics
- lana - sadness lyrics
- masoni - chile ima sos & lucky luks lyrics