shaam se - hansika pareek lyrics
Loading...
[hansika pareek “shaam se” के बोल]
[verse 1]
कल शाम से ही सिरहाने
कुछ ख़त रखे थे पुराने
फिर रात भर का रिझाना
उल्फ़त लगी है सताने
[pre*chorus]
ऊनि से लिबासों में सिमटे रहे
आवाज़ें ख़यालों की सुनते रहे
[chorus]
शाम से
दिल को बहला रहे हैं तेरे नाम से
शाम से
आँखें महरूम दस्तकों के इनाम से
[verse 2]
तेरे बिना, तेरे सिवा जिए अगर
सूख जाए ना मन का ये शजर
आँखों में तू, बातों में भी तेरा ज़िक्र
कैसे जीते हैं, तू ही फ़र्ज़ कर
[pre*chorus]
छुपी में ज़ुबानों को चुनते रहें
हम फ़जर की अज़ानों को सुनते रहें
[chorus]
शाम से
दिल को बहला रहे हैं तेरे नाम से
शाम से
आँखें महरूम दस्तकों के इनाम से
[outro]
शाम से
हा*आ*आ (हा*आ*आ)
हा*आ*आ, आ*आ
Random Song Lyrics :
- little augie - b. k. turner lyrics
- baang - myndless grimes lyrics
- he asked me - mary crowell lyrics
- 너에게 나를 본다 - migyo lyrics
- all fall down (duet) - george jones lyrics
- taka takata (la femme du toréro) - joe dassin lyrics
- ogni volta - paul anka lyrics
- combustible/jettison - nakatomi plaza lyrics
- si l'on comptait les étoiles - gaëtan roussel lyrics
- footsteps - cyfrrr lyrics