lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

hairat si - ishwar anand pandey lyrics

Loading...

हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी

वो साँझ मेरा है वक़्त मेरा
ढूँढा जिसको बेवक़्त भला
वो मेरा है उसको  खबर नहीं
मेरे प्यार की उसको कदर नहीं

हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी

इक ख़ता हमसे हुई
इक ख़ता तुमसे हुई
इश्क़ किया था हम दोनों ने
पर हमको ही क्यूँ सज़ा मिली

मंज़र था वो पल भर का
बन बैठा दिल में ख़ंजर सा
हरा*भरा था ये मन मेरा
अब लागे ये बंजर सा

हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...