
hairat si - ishwar anand pandey lyrics
Loading...
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
वो साँझ मेरा है वक़्त मेरा
ढूँढा जिसको बेवक़्त भला
वो मेरा है उसको खबर नहीं
मेरे प्यार की उसको कदर नहीं
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
इक ख़ता हमसे हुई
इक ख़ता तुमसे हुई
इश्क़ किया था हम दोनों ने
पर हमको ही क्यूँ सज़ा मिली
मंज़र था वो पल भर का
बन बैठा दिल में ख़ंजर सा
हरा*भरा था ये मन मेरा
अब लागे ये बंजर सा
हैरत सी होने लगी
देखी जो अपनी ये ज़िंदगी
जी रहा है चैन से वो
दे के ज़ख्मों सी ज़िंदगी
Random Song Lyrics :
- circle k - the new siberians lyrics
- soufside freestyle - ca$tro guapo cmdwn lyrics
- get it right - dee7isreal lyrics
- the w.i.t.c.h - lizia lyrics
- dfiys - kid created playa lyrics
- melo - uzy lyrics
- blk.wtr.mst - chikano & granddad woolly lyrics
- for the taking - suvi lyrics
- up to something (demo) - travis scott lyrics
- losing myself - forever_gifted lyrics