
mausam hai - ishwar anand pandey lyrics
माैसम है नैन लड़ाने का
इन नैनों में खो जाने का
दिल की जो भी ये दूरी हैं
इन दूरी को मिटाने का
क्यूं नैनों से तू वार करे
आ इक दूजे से प्यार करे
मेरे लब पे जो ख़ामोशी हैं
ख़ामोशी का शिकार करे
आ शब के इस अंधेरे में
इक दूजे को पिघलाते हैं
दुनिया की बदहोशी में
मदहोशी से घुल जाते हैं
सपनों की रातों में कहीं
संग तेरे मैं खो जाऊं
मौसम हैं नैन लड़ाने का
इन नैनों में खो जाने का
दिल की जो भी ये दूरी हैं
इन दूरी को मिटाने का
ज़ख्मों के ये जो साए हैं
दहलीज़ पे मेरे आए है
साथ मेरे गर तू है तो
हर ज़ख्मों में मुस्काए है
आ रूठा हूं मनाले तू
आ दिल से दिल मिलाने का
मौसम है नैन लड़ाने का
इन नैनों में खो जाने का
दिल की जो भी ये दूरी हैं
इन दूरी को मिटाने का
क्यूं नैनों से तू वार करे
आ इक दूजे से प्यार करे
मेरे लब पे जो ख़ामोशी हैं
ख़ामोशी का शिकार करे
Random Song Lyrics :
- i believe - makhadzi lyrics
- llama (remix) - marka akme, lauty gram & agus padilla lyrics
- wygramy to - felivers lyrics
- город, который есть (the town that does exist) - die on knees lyrics
- imposter - zetly lyrics
- бабочки в животе (butterflies in the stomach) - rero lyrics
- all for me grog (traditional irish song) - spud bugs lyrics
- in absentia - 919slum lyrics
- i know where love lives - kenny & amanda smith band lyrics
- no se (feat. julia carbajal) - luni lyrics