
tere siva - ishwar anand pandey lyrics
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
लगे खूबसूरत सा तेरा जहां
तू संग है तो हसींन है समां
वही तुम हो, तुम हो, वही हम है
मगर वक़्त का ये सारा करम है
बढ़ने लगी है नज़दीकियाँ
मिटने लगी है अब दूरियाँ
होगी भले लाख मुझमे कमी
मगर मुझसे वाक़िफ़ तू भी कहीं
होगी भले लाख मुझमे कमी
मगर मुझसे वाक़िफ़ तू भी कहीं
कैसे बताऊँ कि चाहूँ तुम्हें
करे मन कि अब ही बता दूँ तुम्हें
मगर तेरी आँखों की रंगीनियाँ
मेरे लब की ये ख़ामोशियाँ
लब पे ही रहती ना होती बयां
कितनी हसींन तेरी मौज़ूदगी
काश बता पाती मैं तुझे कभी
कितनी हसींन तेरी मौज़ूदगी
काश बता पाती मैं तुझे कभी
वही तुम हो, तुम हो, वही हम है
मगर वक़्त का ये सारा करम है
बढ़ने लगी है नज़दीकियाँ
मिटने लगी है अब दूरियाँ
तेरे सिवा कुछ हसींन ही नहीं
होगी मुझे पर लगी ही नहीं
Random Song Lyrics :
- bless me (demo) - ama lou lyrics
- dui/sol - amazing rhythm aces lyrics
- herança do batuque - nego preto np lyrics
- since when - leo keystone lyrics
- meddlesome - better living through chemistry lyrics
- newton's hopeless marriage - acid ranch lyrics
- you and i are a gang of losers - the dears lyrics
- strung out again or something - teen suicide lyrics
- maman - bigflo & oli lyrics
- get dirty - june, celly ru, & shootergang jojo lyrics