
tum hamare nahin - jagjit singh lyrics
Loading...
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
हुस्न की शोख़ियाँ ज़रा देखो
गाहे शोला हैं, गाहे शबनम हैं
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
मुस्कुरा दो ज़रा ख़ुदा के लिए
शम*ए*महफ़िल में रोशनी कम है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
बन गया है ये ज़िंदगी अब तो
तुझसे बढ़कर हमें तेरा ग़म है
तुम हमारे नहीं तो क्या ग़म है
हम तुम्हारे तो हैं, ये क्या कम है?
Random Song Lyrics :
- me and bobby mcgee - loquillo y los trogloditas lyrics
- alem olsun - alpa gun lyrics
- video game - mouth's cradle lyrics
- medal of honor - yoshi di original lyrics
- cashin' out freestyle - cassidy lyrics
- recess (valentino khan remix) - skrillex lyrics
- thick as a brick - live at madison square garden - jethro tull lyrics
- start again - raphael lake lyrics
- hard time - king los lyrics
- trigger 22 - ugress lyrics