
jaane na dena (feat. kaki singer) - jaybird, parham potki and kaki singer lyrics
सारी मेरी कहानी
मे तुम ही रहते हो
मेरी ये ज़िंदगानी
मे तुम ही रहते हो
मुझे ये पता है
तु मेरी वो दुआ है
जो साथ तुम
तो हो जाये जो कबूल
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
लूँ जो मै ये सांसे
वो तुम ही तो हो
जिन्दा हूँ मै रूह से
वजह तुम ही तो हो
तु दिल की राहत है
तु मेरी इबादत है
तु वो नशा जो करता है मुझको चुर
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
ज़ुबान से लेके रूह तक
आइना फिर बेखबर क्यों
साफ़ हो बेनकाब हो
आदते ख़ुदा ने दी
बुरी सही बदल जाएगी
जिक्र तेरा ख्वाब मेरा
जिक्र तेरा ख्वाब मेरा
संवर जाएँगे
सम्भलता है हर कोई
हमारी भी जिन्दगी
सम्भल जाएगी, संवर जाएगी
जो अब गया तो मै
टूट जाऊंगा
ज़माने से सारे
छूट जाऊंगा
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
तुम मुझे रोक लेना
जाने ना देना
मेरी आदत तुमको पता है
जाने ना देना
Random Song Lyrics :
- trap shit - lil voron lyrics
- kamufláž - conspiracyflat lyrics
- arrival / to whom - young xero lyrics
- wenn du nicht da bist - beks lyrics
- lesser magick - gygax lyrics
- try - royalty lyrics
- mtaktak - shabjdeed & al nather lyrics
- colors and figures - cole dt lyrics
- lol - rzabka lyrics
- red bull in my cup - the stack boys lyrics