
dhal jaun main - jubin nautiyal & aakanksha sharma lyrics
[intro]
तेरे बिना जीना क्या? तेरे बिना जीना क्यूँ?
तेरे बिना जीना क्या? तेरे बिना जीना क्यूँ?
तुझे कैसे बताऊँ यारा, तेरे बिन मुझ पे क्या गुज़रे?
वो ज़िंदगी है ही नहीं जो तुझ से जुदा गुज़रे
[chorus]
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा, यारा
[verse 1]
कहीं से भी चलूँ मैं, कहीं से गुज़रूँ मैं
तुझसे ही आ मिलूँ मैं, यारा, ओ
ज़रा सी सरफिरी हूँ, ज़रा सी बावरी हूँ
जैसी भी हूँ, तेरी हूँ, यारा
तेरी पलकों तले मेरी साँसें चलें
मेरी साँसें चलें तेरे दम से
[chorus]
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा, यारा
[verse 2]
तू कागजों पे दिल के लिखा हुआ है
तब से दुनिया में हूँ, जब से मैं यारा
तू मेरा हो चूका है
दिल फिर भी मांगता है
हर लम्हा तुझको रब से यारा
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
तू ना होना खफा कभी मुझसे
[chorus]
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा
ढल जाऊँ मैं तुझमें, घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊँ मैं तुझमें, यारा, यारा
Random Song Lyrics :
- paris - chavo & pi’erre bourne lyrics
- lyrical warfare - jaymel the rage god lyrics
- overnight bag - tifani sage lyrics
- dont cry - sewerperson lyrics
- begging bone (early demo mix) - garbage lyrics
- kwiaty we włosach (live) - czerwone gitary lyrics
- i have a sunroom (and i like it) - a little bit wet lyrics
- with that - dqfrmdao lyrics
- doucement mais sûrement - a2h lyrics
- neighbourhood hero - tory lanez lyrics