baaton baaton mein - jubin nautiyal, saurabh vaibhav & ankit pandey lyrics
[jubin nautiyal “baaton baaton mein” के बोल]
[verse 1]
बातों*बातों में हँस देना
हाथ काँधे पर रख देना
होठों पे लफ़्ज़ों को छुपा के
आँखों*आँखों में कह देना
[refrain]
बेसबब, बेवजह
दिल दे रहा मशविरा
मान लूँ इसे के मानूँ मैं ना
[chorus]
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
[verse 2]
ख़ुशियों से भरा है जो पल ये ना चल पड़े
रेत की तरह कहीं ये ना फिसल पड़े
लम्हें संजो ले किसी तरह से
वक़्त के परे चल उस जगह पे
समय भी ना पहुँचे जहाँ समय पे
[chorus]
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
के हो ना हो, यही तो है मेरे इश्क़ की इफ़्तिदा
के हो ना हो, यही तो है मेरे ख़्वाबों का सिलसिला
[outro]
बातों*बातों (हो*ओ, हो*ओ) में हँस देना
Random Song Lyrics :
- yesus selalu ada - irin yu lyrics
 - living proof - origami angel lyrics
 - 항복 (surrender) - mrch (윤마치) lyrics
 - tiene apenas 16 (versión 30 pegaditas) - los acosta lyrics
 - i have no mouth, and i must smile - worm hero lyrics
 - huntington beach - 97otis lyrics
 - soul suck - korn lyrics
 - mascot - hollowtiphero lyrics
 - seven colors - newz lyrics
 - the great feast underground - wind rose lyrics