
main laut aaunga - kaash lyrics
न हो उदास तू
न कर आँखें नम
इन सूनी-सूनी रातों में
आऐंगे तुझसे मिलने हम
इन सूनी-सूनी रातों में
इन प्यारी-प्यारी बातों में
मैं लौट आऊंगा
मैं लौट आऊंगा
उन भिनी-भिनी शामों में
किए थे हमने वादे जो
उस सारे कसमों-वादों को
मैं मर के भी निभाऊंगा
पहनानी थी जो चूड़ियाँ
मुझको तेरी कलाई में
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
पहना जाऊंगा
अधूरी सारी बातों को
उन सर्दियों के वादों को
पूरा कर जाऊंगा
मैं लौट आऊंगा
तू जब तेरी याद में
तू मेरी उम्मीद में
तू करवटें बदल के जब
सारी रात काटे ही
तो ऐसी किसी रात में
मैं चुपके से आऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और तूझे चूम जाऊंगा
और होंगी बरसातें तो
मैं उन बरसातों में
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बरस जाऊंगा
बाहों में भर के मैं तुझे
तेरी आँखों में कहीं
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
सपने दे जाऊंगा
मैं लौट आऊंगा
Random Song Lyrics :
- top 3 selected (remix) - ghetts lyrics
- evil & divine - eden's curse lyrics
- lost & found - phz-sicks lyrics
- as we rise - verbal terrorist lyrics
- float - kt tunstall lyrics
- avant-première - falcko lyrics
- dinda - coffee & wine lyrics
- www.passiweb.com - passi lyrics
- move your body - rome fortune lyrics
- out cold - a-yeon lyrics