
iraade - kalam ink, cj chirag & yxto lyrics
[kalam ink, cj chirag & yxto “iraade” ft. agsy के बोल]
[intro]
yo chirag, that sh*t’s crazy (crazy)
[chorus: yxto]
क्या तेरे इरादे? (हाँ)
ना समझे कभी
ये दिल आज भी देखे तेरी राहे (yeah)
ये झूठी हंसी, है दिल लाज़मी
जो तू ना है साथ में (yeah)
इतना भी ना तू सता (yeah)
कभी सुन भी ले तू ज़रा (oh)
कुछ बातें हैं अनकही (yeah)
क्यूं दिल ये कह ना सका
[verse: kalam ink]
तेरा नाम आया, हमें घबराहट हुई (shh)
ऐसा लगा जैसे दरवाज़े में आहट हुई
हाथों में जाम था और आँखों में नमी सी थी
उस कमरे में घुटन सी थी, उस कमरे में कमी सी थी
तेरे रूप बदले जैसे मौसम हो
बारिशें तेज, बस हवाओं की आवाज़
बारिश है थमती नहीं कहने से हमारे
कहने से हमारे बस बढ़ता तेरा एहसास
मैंने सुना मसला हुआ है (मसला हुआ है)
हुआ है के नहीं? (हुआ है के नहीं?)
मैंने सुना हम सा मिला है कोई तुम्हें (कोई तुम्हें)
मिला है के नहीं? (मिला है के नहीं?)
चलो छोड़ ये, हम तो बेदिल हैं (बेदिल हैं)
आपका दिल लगा है, लगा है या नहीं?
आशिक़ जला है यही, है सर पे बलायें कहीं
मैं तब भी खड़ा हूँ यही, मैं तब भी खड़ा हूँ यही, yeah (yeah)
[bridge: kalam ink]
तू दहकते सूरज सा (सूरज सा)
मैं तपता हूँ धरती सा (धरती सा)
तू पिंजरा क्यूं रखता है? (रखता है?)
मुझे उड़ना है पंछी सा (पंछी सा)
ना सहारा बन सका (बन सका)
तुम मेरी कश्ती का (कश्ती का)
वो तूफान से लड़ रहा (लड़ रहा)
वो बेचारा ना रहा (ना रहा)
[interlude: yxto]
इंतज़ार (yeah)
है आज भी, क्यूं देखे ना तू एक बार
क्या थी खता? ना जाने दिल क्यूं बेखबर (ooh)
अब टूटने लगे (हाँ) ख्वाबों के सिलसिले (yeah)
जो होके भी तेरे हम रह ना सके
[pre*chorus: agsy]
kalam, i miss you
i still do, will you wait for me?
[chorus: yxto]
क्या तेरे इरादे? (हाँ)
ना समझे कभी
ये दिल आज भी देखे तेरी राहे (yeah)
ये झूठी हंसी, है दिल लाज़मी
जो तू ना है साथ में (yeah)
इतना भी ना तू सता (yeah)
कभी सुन भी ले तू ज़रा (oh)
कुछ बातें हैं अनकही (yeah)
क्यूं दिल ये कह ना सका
Random Song Lyrics :
- ja sam panker u sakou starom - pekinška patka lyrics
- kuuma - yeboyah lyrics
- exotic body - ssgkobe lyrics
- empyrean - wilt (wpg) lyrics
- motivation - teeflii lyrics
- avalanche - reggie & smino lyrics
- lonely shinobi - mybrothavan lyrics
- mon monde - mazyn lyrics
- nothing's gonna change my love for you (acapella) - snz (br) lyrics
- zirve - jap (tr) lyrics